इंदौर में पकड़े गए साइबर ठग, 45 करोड़ लूट का था 'प्लान'
पुलिस ने जब इन लोगों से पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ
डिजिटल डेस्क, इंदौर। सरकारी बैंक खातों को हैक करके करोड़ों की रकम इधर से उधर करने से पहले इंदौर पुलिस ने साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। ठगों के पास दो ऐसे बैंक खातों का ब्यौरा था, जिनमें लगभग 45 करोड़ की राशि है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भंवरकुआं थाना क्षेत्र के एक होटल में कुछ लोग बगैर परिचय पत्र के कमरा चाह रहे थे। जब ऐसा नहीं हुआ तो विवाद की स्थिति बनी और पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने जब इन लोगों से पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस की गिरफ्त में पांच लोग आए हैं।
इंदौर जोन चार के एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने मीडिया को बताया है कि भंवरकुआं क्षेत्र के एक होटल में पांच लोग रुकना चाहते थे मगर उनके पास कोई आईडी प्रूफ नहीं था। इसी बात पर विवाद हुआ और होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने जब इन लोगों से पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ। इनके पास कुछ ऐसी बैंक अकाउंट का डिटेल है, जिनमें काफी रकम है। एक खाते में 42 करोड़ और अन्य खाते में तीन करोड़ की रकम है। इन बैंक खातों से रकम निकालने की तैयारी की जा रही थी।
पुलिस ने इनके पास से सात मोबाइल और एक लैपटॉप जब्त किया है। मोबाइल को खंगाला जा रहा है। इनके ग्रुप से जानकारी मिली है कि कई लोगों के माध्यम से फर्जी एनजीओ और ट्रस्ट के दस्तावेज लगाकर रकम हासिल करने के प्रयास करते रहते हैं।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|