झारखंड के पतरातू में छापा मारने गई पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग की, डीएसपी और दारोगा घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-18 07:08 GMT

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू में सोमवार देर रात अपराधियों के साथ मुठभेड़ में एक डीएसपी और एक दारोगा गोली लगने से घायल हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए रांची के मेडिका हॉस्पिटल लाया गया है। बताया गया कि पुलिस और एटीएस की टीम जेल में बंद अपराधी अमन साहू गिरोह के अपराधियों के खिलाफ छापा मारने तेरपा गांव गई थी। पुलिस सर्च अभियान चला रही थी, इसी दौरान दो अपराधी अचानक गोली चलाने लगे।

एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार को पेट में और पतरातू थाना के दारोगा सोनू साव के जांघ में गोली लगी है। उन्हें गंभीर हालत में उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया है। कई वरीय पुलिस अधिकारी मेडिका पहुंचे हैं। गोली चलाने वाले अपराधी बाइक पर सवार होकर भागने में सफल रहे।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News