बीच सड़क पर बैठे युवक को कार ने रौंदा, वीडियो वायरल
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद में बीती रात बीच सड़क पर बैठे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने रौंद डाला। कार सवार जब तक कार रोकता तब तक व्यक्ति कार में ही फंसा रह गया। आसपास निकल रहे लोगों ने तुरंत कार को रुकवाया और पुलिस को सूचना दी। कार पर बीजेपी विधायक का स्टीकर लगा था और बीजेपी विधायक प्रतिनिधि लिखा हुआ था। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है और कार को सीज कर लिया है।
कार चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उसी रोड पर बगल से निकल रहे दो युवकों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।कार से हुए एक्सीडेंट के बाद व्यक्ति की मौत हो गई, फिलहाल उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। यह पूरी घटना कवि नगर के हापुड़ रोड पर हुई। उस समय वक्त रात करीब 12:30 बजे का समय था।
कविनगर एसीपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति जो सड़क पर बैठा है, उसे एक कार द्वारा टक्कर मारी गई, दुर्घटनावश उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण की जांच की गई तो यह थाना कविनगर क्षेत्र से सम्बन्धित है।
जिसके सम्बन्ध में थाना कविनगर पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है। आरोपी चालक एवं वाहन क कब्जे में ले लिया गया है। आगे कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि विरासत में लिए गए व्यक्ति पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|