घटना: बिहार में पुलिस वैन से बाइक टकराई, 3 युवकों की मौत
घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया
डिजिटल डेस्क, बिहारशरीफ। बिहार के नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक पुलिस वैन और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस के मुताबिक, एक वाहन से कुछ कैदियों को लेकर एकंगरसराय थाना की पुलिस हिलसा कोर्ट जा रही थी, तभी रुचुनपुरा गांव के पास सामने से आ रही ट्रिपल लोड बाइक से टक्कर हो गई।
इस घटना में बाइक पर सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कोशियावा गांव निवासी नीतू चौधरी, आकाश कुमार और राहुल कुमार के रूप में हुई है। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों के हंगामा करने की सूचना है। हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि एकंगरसराय थाना की पुलिस कैदी को लेकर हिलसा कोर्ट जा रही थी।
एकंगरसराय हिलसा मुख्य मार्ग के रुचनपुरा गांव के पास एक दुर्घटना हुई, जिसमें एकंगरसराय थाना की गाड़ी को सामने से बाइक ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि तीनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के कुछ जवान भी जख्मी हुए हैं। इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|