बिहार दुर्घटना: ईंट से लदा ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में गिरा, चालक समेत 3 की मौत

अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क के किनारे करीब 15 फीट गड्ढे में पलट गया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-15 12:28 GMT

डिजिटल डेस्क, बिहारशरीफ। बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क के किनारे करीब 15 फीट गड्ढे में पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रैक्टर में ईंट भरा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, बिहारशरीफ की ओर से ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार में पटना की ओर ईंट लोड करके जा रहा था। इसी बीच चंडी थाना के सलेहपुर मोड़ के पास ट्रैक्टर पर से चालक का नियंत्रण हट गया और डाला समेत ट्रैक्टर सड़क के किनारे बने करीब 15 फीट गड्ढे में जा गिरा।

चंडी के थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक मानपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था जबकि दो विहार थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। पुलिस सभी शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की जांच कर रही है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News