बिहार: फिरौती की रकम नहीं देने पर स्वर्ण व्यवसाई के अगवा बेटे की हत्या, शव बरामद
आशीष का बुधवार को अपहरण कर लिया गया था
डिजिटल डेस्क, बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में कुमारबाग ओपी क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसाई नगनारायण साह के बेटे आशीष कुमार (14) का शव एक तालाब से बरामद किया गया। आशीष का बुधवार को अपहरण कर लिया गया था और अपहरणकर्ताओं ने स्वर्ण व्यवसाई को फोन कर 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अगवा आशीष का शव गुरुवार की रात 11 बजे के करीब कुमार बाग स्टील प्लांट के पीछे एक तालाब से बरामद किया गया।
पुलिस ने रात में ही शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। शुक्रवार सुबह शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। इधर, पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए चार छात्रों में दो आशीष के सहपाठी हैं, जबकि दो उसी के स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र हैं।
उल्लेखनीय है कि नौवीं क्लास का छात्र आशीष बुधवार को स्कूल गया था और फिर वापस नहीं लौटा। शाम को जब वह नहीं लौटा तो परिजन स्कूल पहुंचे जहां से आशीष की साइकिल और बैग मिली थी। पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|