नोएडा में ड्रंक एंड ड्राइव में 524 के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस ने बीती रात 9 अगस्त को भी ड्रंक एंड ड्राइव पर विशेष अभियान चलाया
डिजिटल डेस्क, नोएडा। बढ़ते अपराध और एक्सीडेंट के मामलों को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने बीते कई दिनों से ड्रंक एंड ड्राइव पर विशेष अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत पुलिस की सैकड़ों टीमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग जोन में जाकर ड्रंकन ड्राइव से जुड़े लोगों का चालान कर रही है और वाहनों को सीज और चालान की कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बीती रात 9 अगस्त को भी ड्रंक एंड ड्राइव पर विशेष अभियान चलाया। इसमें पुलिस की 114 अलग-अलग टीमें बनाई गई थी जो नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में जाकर कार्रवाई कर रही थी।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद कुलकर्णी के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त यातायात व तीनो जोन के डीसीपी द्वारा 114 पुलिस टीम गठित कर कमिश्नरेट के विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी। अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुये एमवी एक्ट से संबंधित कुल 1088 चालान, 524 खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 19 वाहन सीज की कार्रवाई की गयी।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|