सुरक्षा की मांग: साक्षी मलिक ने सरकार से की सुरक्षा की मांग, कहा- बृजभूषण सिंह के लोग फोन करके दे रहे हैं धमकियां

  • साक्षी मलिक ने बृजभूषण सिंह पर लगाया आरोप
  • बृजभूषण सिंह के लोग फोन पर दे रहें हैं धमकियां
  • साक्षी मलिक ने सरकार से की सुरक्षा की गुजारिश

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-03 12:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले साल के अंत में बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह के नए अध्यक्ष बनने के बाद भारतीय पहलवान एक बार फिर से विरोध पर उतर आए थे। जबकि महिला पहलवान साक्षी मलिक ने तो कुश्ती से संन्यास लेने का एलान कर दिया था। अब इन नए साल में इस मामले ने नया रूख लिया है।

साक्षी मलिक ने लगाया बड़ा आरोप

दरअसल, साक्षी मलिक ने सांसद बृजभूषण सिंह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके लोग उन्हें फोन करके धमकी दे रहे हैं। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साक्षी मलिक ने कहा, "बृजभूषण सिंह के लोग मेरी मां के पास धमकी भरे फोन कर रहे हैं। हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। बृजभूषण के लोग फिर एक्टिव हो गए हैं। हमारे घर परिवार को धमकी मिल रही है।"

फेडरेशन सस्पेंशन पर बोलीं साक्षी

जबकि फेडरेशन सस्पेंड किए जाने पर उन्होंने कहा, "फेडरेशन में संजय सिंह का दखलअंदाजी न हो। नई फेडरेशन दोबारा आती है तो हमें कोई दिकत नहीं है। सरकार ने जो नए फेडरेशन का सस्पेंशन किया उसका हम स्वागत करते हैं। बृजभूषण हम लोग पर आरोप लगा रहे हैं कि हम लोग जूनियर खिलाड़ियों का भविष्य खराब कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।"

संजय सिंह पर बोलीं साक्षी मलिक

जबकि संजय सिंह को लेकर उन्होंने कहा, "हमें नए महासंघ से कोई परेशानी नहीं है। सिर्फ एक व्यक्ति संजय सिंह के रहने से परेशानी है। संजय सिंह के बिना नए महासंघ से या तदर्थ समिति से भी हमें कोई मसला नहीं है। सरकार हमारे लिए अभिभावक की तरह है और मैं उनसे अनुरोध करूंगी कि आने वाले पहलवानों के लिए कुश्ती को सुरक्षित बनाए। आपने देखा है कि संजय सिंह का बर्ताव कैसा है। मैं नहीं चाहती कि महासंघ में उसका दखल हो।"

Tags:    

Similar News