South Africa vs Australia 2nd Semi-Final Updates: एक बार फिर से टूटा साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का सपना, रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में तीन विकेट से जीती ऑस्ट्रेलिया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-16 08:03 GMT
Live Updates - Page 3
2023-11-16 12:36 GMT

मिचेल स्टार्क ने केशव महाराज को किया आउट

नई गेंद के साथ कप्तान बवुमा और उपकप्तान मार्करम को पवेलियन भेजने वाले मिचेल स्टार्क ने पुरानी गेंद से केशव महाराज को 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर साउथ अफ्रीका को आठवां झटका दिया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 47 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 196 रन है।

2023-11-16 12:25 GMT

कमिंस ने जेराल्ड कोएट्जी को भेजा पवेलियन

एक के बाद एक हेनरिक क्लासेन और मार्को यान्सिन के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे जेराल्ड कोएट्जी ने डेविड मिलर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर साउथ अफ्रीका के स्कोर को दो सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कोएट्जी को 19 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर साउथ अफ्रीका को सातवां झटका दिया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 44 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 174 रन है।

2023-11-16 11:51 GMT

डेविड मिलर ने लगाया शानदार अर्धशतक

सभी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के फेल होने के बाद डेविड मिलर ने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 गेंदों में धमाकेदार अर्धशतक ठोक दिया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 125 रन है।
Full View

2023-11-16 11:48 GMT

हेड की फिरकी में फंसे क्लासेन और यान्सिन

अपने पहले ही ओवर में एक के बाद एक दो चौके खाने के बाद ट्रैविस हेड ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए पहले हेनरिक क्लासेन और फिर मार्को यान्सिन को पवेलियन भेजकर साउथ अफ्रीका को दोहरा झटका दिया। क्लासेन 48 गेंदों में 47 रन और यान्सिन बिना खाता खोले आउट हुए। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 31 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 119 रन है।

2023-11-16 11:15 GMT

साउथ अफ्रीका का स्कोर सौ के पार

हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की जोड़ी ने अपनी साझेदारी को और आगे बढ़ाते हुए पारी के 28वें ओवर में साउथ अफ्रीका के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय साउध अफ्रीका का स्कोर 28 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 100 रन है।

2023-11-16 11:11 GMT

साउथ अफ्रीका की आधी पारी हुई खत्म

शुरुआती 12 ओवरों में ही अपने टॉप चार बल्लेबाजों को गवांने वाली साउथ अफ्रीकी टीम की पारी को हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की जोड़ी ने संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर पारी के 25वें ओवर तक दूसरा कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 25 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 79 रन है। 

2023-11-16 10:39 GMT

साउथ अफ्रीका का स्कोर पचास के पार

महज 24 रनों पर टॉप चार बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका की पारी संभाली। और पारी के 17वें ओवर में डेविड मिलर ने एडम जैम्पा को एक शानदार छक्का लगाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 17 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 55 रन है।

2023-11-16 10:17 GMT

दस मिनट में शुरू होगा मुकाबला

करीब आधे घंटे पहले शुरू हुई बूंदा-बांदी अब बंद हो चुकी है। अब से दस मिनट यानि की 3 बजकर 55 मिनट पर मुकाबला दोबारा से शुरू होगा। फिलहाल, ओवर्स में कोई कटौती नहीं की गई है। 

2023-11-16 09:55 GMT

बारिश की वजह से रूका मुकाबला

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के बीच पारी के 14वें ओवर के बाद कोलकाता के मैदान पर बूंदा-बांदी शुरू हो गई। इसकी वजह से मुकाबले को रोकना पड़ा है। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 14 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 44 रन है। हेनरिक क्लासेन 10 रन और डेविड मिलर 10 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।

2023-11-16 09:35 GMT

हेजलवुड ने वान डर दुसें की धीमी पारी की खत्म

मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की धारदार गेंदबाजी के सामने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए रासी वान डर दुसें एक छोर को संभालने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन अपने छठवें ओवर में हेजलवुड ने वान डर दुसें की 31 गेंदों में 6 रनों की जूझारू पारी को स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराकर खत्म की। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 12 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 28 रन है।

Tags:    

Similar News