South Africa vs Australia 2nd Semi-Final Updates: एक बार फिर से टूटा साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का सपना, रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में तीन विकेट से जीती ऑस्ट्रेलिया
मिचेल स्टार्क ने केशव महाराज को किया आउट
कमिंस ने जेराल्ड कोएट्जी को भेजा पवेलियन
एक के बाद एक हेनरिक क्लासेन और मार्को यान्सिन के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे जेराल्ड कोएट्जी ने डेविड मिलर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर साउथ अफ्रीका के स्कोर को दो सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कोएट्जी को 19 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर साउथ अफ्रीका को सातवां झटका दिया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 44 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 174 रन है।
डेविड मिलर ने लगाया शानदार अर्धशतक
हेड की फिरकी में फंसे क्लासेन और यान्सिन
साउथ अफ्रीका का स्कोर सौ के पार
हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की जोड़ी ने अपनी साझेदारी को और आगे बढ़ाते हुए पारी के 28वें ओवर में साउथ अफ्रीका के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय साउध अफ्रीका का स्कोर 28 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 100 रन है।
साउथ अफ्रीका की आधी पारी हुई खत्म
शुरुआती 12 ओवरों में ही अपने टॉप चार बल्लेबाजों को गवांने वाली साउथ अफ्रीकी टीम की पारी को हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की जोड़ी ने संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर पारी के 25वें ओवर तक दूसरा कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 25 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 79 रन है।
साउथ अफ्रीका का स्कोर पचास के पार
महज 24 रनों पर टॉप चार बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका की पारी संभाली। और पारी के 17वें ओवर में डेविड मिलर ने एडम जैम्पा को एक शानदार छक्का लगाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 17 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 55 रन है।
दस मिनट में शुरू होगा मुकाबला
करीब आधे घंटे पहले शुरू हुई बूंदा-बांदी अब बंद हो चुकी है। अब से दस मिनट यानि की 3 बजकर 55 मिनट पर मुकाबला दोबारा से शुरू होगा। फिलहाल, ओवर्स में कोई कटौती नहीं की गई है।
बारिश की वजह से रूका मुकाबला
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के बीच पारी के 14वें ओवर के बाद कोलकाता के मैदान पर बूंदा-बांदी शुरू हो गई। इसकी वजह से मुकाबले को रोकना पड़ा है। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 14 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 44 रन है। हेनरिक क्लासेन 10 रन और डेविड मिलर 10 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।
हेजलवुड ने वान डर दुसें की धीमी पारी की खत्म
मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की धारदार गेंदबाजी के सामने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए रासी वान डर दुसें एक छोर को संभालने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन अपने छठवें ओवर में हेजलवुड ने वान डर दुसें की 31 गेंदों में 6 रनों की जूझारू पारी को स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराकर खत्म की। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 12 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 28 रन है।