South Africa vs Australia 2nd Semi-Final Updates: एक बार फिर से टूटा साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का सपना, रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में तीन विकेट से जीती ऑस्ट्रेलिया
- मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंचना चाहेगी दोनों टीमें
- जीतने वाली टीम की फाइनल में होगी भारत से टक्कर
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से मात देकर आठवीं बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई। जबकि साउथ अफ्रीकी टीम का वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का सपना एक बार फिर से टूट गया। ऑस्ट्रेलिया की इस रोमांचक जीत में ट्रैविस हेड (2 विकेट और 62 रन) ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से अहम भूमिका निभाई। वहींं डेविड मिलर (101 रन) का धमाकेदार शतक और सभी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन बेकार गया। अब रविवार को टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की टक्कर मेजबान भारत से होगी।
साउथ अफ्रीका को इस रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में हराने के बाद अब रविवार को खिताबी मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम की टक्कर टूर्नामेंट की अविजीत टीम भारत से होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ेंगी। इससे पहले साल 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को मात देकर अपनी तीसरी ट्रॉफी उठाई थी।
दो सौ रनों से पहले ही अपने सात बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस की जोड़ी ने लगभग आठ ओवरों में जूझारू अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 23 रनों की अहम साझेदारी निभाकर ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक जीत दिलाई। मिचेल स्टार्क 38 गेंदों में 16 रन और कप्तान कमिंस 29 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद लौटे।
सभी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने पारी के 42वें ओवर में छह रन बटोरकर टीम के स्कोर को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 201 रन है।
अपने कमबैक स्पेल में स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजने के बाद जेराल्ड कोएट्जी ने सेट हो चुके जोश इंग्लिस को एक शानदार यॉर्कर पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इंग्लिस 49 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 193 रन है।
अपने पहले स्पेल के पहले ही ओवर में खूब मार खाने वाले जेराल्ड कोएट्जी ने अपने कमबैक स्पेल में शानदार गेंदबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्मिथ को 30 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने के लिए विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने एक शानदार कैच लपका। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 175 रन है।
आधी टीम के पवेलियन लौटने के बावजूद स्टीव स्मिथ के जोश इंग्लिस के साथ मिलकर पारी के 28वें ओवर में टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 155 रन है।
अपने पीछले ओवर में मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेजने वाले तबरेज शम्सी ने अगले ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। मैक्सवेल 5 गेंदों में महज एक रन बनाकर आउट हुए। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 24 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 140 रन है।
ट्रैविस हेड के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मार्नस लाबुशेन ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला। लेकिन तबरेज शम्सी ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए उन्हें एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 22 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 133 रन है।
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले ट्रैविस हेड के पवेलियन लौटने के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी ने स्पिन गेंदबाजों के सामने अच्छी पारी खेलते हुए 20 ओवरों तक टीम के स्कोर को 124 रनों तक पहुंचाया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 ओवर मे तीन विकेट के नुकसान पर 124 रन है।