Pakistan vs Sri Lanka Live Updates: मेंडिस और समराविक्रमा की सेंचुरी पर भारी पड़ा शफीक और रिजवान का शतक, पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ी रन चेज करके श्रीलंका को दी मात
इमाम उल हक लौटे पवेलियन
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को चौथे ही ओवर में इमाम उल हक के रूप में पहला झटका लग गया। तेज गेंदबाज मदुशंका ने इमाम को 12 रन के निजी स्कोर पर कुसल परेरा के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
अंतिम ओवरों में लड़खड़ाई श्रीलंका की पारी
कुसल मेंडिस (122 रन) की शतकीय पारी की बदौलत एक समय पर 40 ओवरों में तीन सौ रनों के करीब पहुंच चुकी श्रीलंकाई टीम अंतिम दस ओवरों में लड़खड़ा गई। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए अंतिम महज 60 रन देकर पांच श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। लेकिन इस बीच समराविक्रमा (108 रन) के पहले वनडे शतक के दम पर टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 344 रनों का विशालकाय टोटल हासिल किया। पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने सर्विधिक चार विकेट चटकाए।
कप्तान शनाका और सदीरा लौटे पवेलियन
डी सिल्वा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान दासुन शनाका शुरुआत से ही अच्छे टच में नहीं दिखाई दे रहे थे। अंत में पारी के 47वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने कप्तान बाबर आजम के हाथों कैच कराकर 12 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि अगले ओवर में हसन अली ने अपने चौथे विकेट के रूप में एक और शतकवीर समराविक्रमा को मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया।
समराविक्रमा ने जड़ा धमाकेदार शतक
कुसल मेंडिस के धमाकेदार शतक के बाद सदीरा समराविक्रमा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 82 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और दो छक्के निकले।
डी सिल्वा लौटे पवेलियन
समराविक्रमा ने जड़ा शानदार अर्धशतक
कुसल मेंडिस के साथ एंकर रोल निभा रहे सदीरा समराविक्रमा उनके आउट होने के बाद तेजी से रन बनाए और महज 43 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम ने 36वें ओवर में ढाई सौ के आंकड़े को पार किया।
चरिथ असलंका भी लौटे पवेलियन
कुसल मेंडिस का बड़ा विकेट हासिल करने के बाद अगले ओवर में हसन अली ने चरिथ असलंका को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। चरिथ असलंका 3 गेंदों में महज एक रन बनाकर आउट हुए।
कुसल मेंडिस लौटे पवेलियन
कुसल मेंडिस का शानदार शतक
पिछले मैच में अपने शतक से चुकने वाले कुसल मेंडिस ने इस मैच में भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 65 गेंदों में छक्के के साथ शतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 4 शानदार छक्के निकले। इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम ने भी पारी के 28वें ओवर में दो सौ का आंकड़ा पार कर लिया।
पथुम निसांका लौटे पवेलियन
पारी के 18वें ओवर में पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान ने अर्धशतक बनाकर खेल रहे पथुम निसांका को अब्दुल्ला शफीक के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। निसांका ने 61 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली।