Pakistan vs Sri Lanka Live Updates: मेंडिस और समराविक्रमा की सेंचुरी पर भारी पड़ा शफीक और रिजवान का शतक, पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ी रन चेज करके श्रीलंका को दी मात

वनडे वर्ल्ड कप में नौवीं बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहीं हैं दोनों टीमें

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-10 08:14 GMT

डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आठवां मुकाबला आज दो एशियाई टीमों पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज करते हुए छह विकटों से जीत हासिल की। पाकिस्तान की इस जीत में अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (नाबाद 131 रन) और अब्दुल्ला शफीक (113 रन) ने शतकीय पारियों के साथ अहम भूमिका निभाई। 

Live Updates
2023-10-10 17:01 GMT

मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे मोहम्मद रिजवान ने अंत तक खड़े रहकर नाबाद 131 रनों की शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान को 10 गेंदें शेष रहते छह विकटों से एक रिकॉर्ड जीत दिलाई। इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में मोहम्मद रिजवान (131 रन) और अब्दुल्ला शफीक (108 रन) की सेंचुरी कुसल मेंडिस (122 रन) और सदीरा समराविक्रमा (108 रन) की शतकीय पारियों पर भारी पड़ी।

2023-10-10 16:39 GMT

शतकवीर अब्दुल्ला शफीक के आउट होने के बाद मैदान में उतरे साउद शकील ने मोहम्मद रिजवान के साथ 95 रनों की शानदार साझेदारी कर मुकाबले में पाकिस्तान की जीत लगभग तय कर दी। लेकिन 45वें ओवर में एक बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में शकील तीक्षणा की गेंद पर वेल्लालागे को कैच थमा बैठे। शकील ने 30 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली।

2023-10-10 16:23 GMT

मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 97 गेंदों में अपना पहला वर्ल्ड कप शतक ठोक दिया। 

2023-10-10 16:01 GMT

अब्दुल्ला शफीक के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान ने साउद शकील के साथ मिलकर पाकिस्तान की पारी संभाली और 37वें ओवर में ढाई सौ के आंकड़े को पार कराया।

2023-10-10 15:42 GMT

अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में धमाकेदार शतक लगाने वाले अब्दुल्ला शफीक की पारी सब्स्टीट्यूट फिल्डर दुशान हेमन्था ने एक शानदार कैच पकड़कर खत्म किया। शफीक 103 गेंदों में 113 रन बनाकर आउट हुए।

2023-10-10 15:24 GMT

फखर जमान की जगह पर बतौर ओपनर खेल रहे अब्दुल्ला शफीक ने धमाकेदार अंदाज में वर्ल्ड कप डेब्य मैच में महज 96 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और तीन छक्के निकले। साथ ही इस ओवर में रिजवान ने एक शानदार छक्का लगाकर पाकिस्तान के स्कोर को दो सौ के पार पहुंचाया।

2023-10-10 15:19 GMT

कप्तान बाबर आजम के आउट होने के बाद मैदान में उतरे मोहम्मद रिजवान शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 58 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। साथ ही रिजवान और शफीक के बीच तीसरे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी निभाई।

2023-10-10 14:34 GMT

फखर जमान की जगह ओपनिंग कर रहे अब्दुल्ला शफीक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। साथ ही पारी के 19वें ओवर में पाकिस्तान ने सौ का आंकड़ा भी पार किया।

2023-10-10 13:59 GMT

पहले इमाम उल हक और फिर कप्तान बाबर को सस्ते में गंवाने के बाद अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने टीम की पारी संभालते हुए 11वें ओवर में पचास के पार पहुंचाया।

2023-10-10 13:38 GMT

इमाम उल हक के बाद दिलशान मदुशंका ने कप्तान बाबर आजम को आउट कर पाकिस्तान को दोहरा झटका दिया। कप्तान बाबर 15 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Tags:    

Similar News