Pakistan vs Sri Lanka Live Updates: मेंडिस और समराविक्रमा की सेंचुरी पर भारी पड़ा शफीक और रिजवान का शतक, पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ी रन चेज करके श्रीलंका को दी मात
वनडे वर्ल्ड कप में नौवीं बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहीं हैं दोनों टीमें
डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आठवां मुकाबला आज दो एशियाई टीमों पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज करते हुए छह विकटों से जीत हासिल की। पाकिस्तान की इस जीत में अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (नाबाद 131 रन) और अब्दुल्ला शफीक (113 रन) ने शतकीय पारियों के साथ अहम भूमिका निभाई।
शतकवीर अब्दुल्ला शफीक के आउट होने के बाद मैदान में उतरे साउद शकील ने मोहम्मद रिजवान के साथ 95 रनों की शानदार साझेदारी कर मुकाबले में पाकिस्तान की जीत लगभग तय कर दी। लेकिन 45वें ओवर में एक बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में शकील तीक्षणा की गेंद पर वेल्लालागे को कैच थमा बैठे। शकील ने 30 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली।
अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में धमाकेदार शतक लगाने वाले अब्दुल्ला शफीक की पारी सब्स्टीट्यूट फिल्डर दुशान हेमन्था ने एक शानदार कैच पकड़कर खत्म किया। शफीक 103 गेंदों में 113 रन बनाकर आउट हुए।
फखर जमान की जगह पर बतौर ओपनर खेल रहे अब्दुल्ला शफीक ने धमाकेदार अंदाज में वर्ल्ड कप डेब्य मैच में महज 96 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और तीन छक्के निकले। साथ ही इस ओवर में रिजवान ने एक शानदार छक्का लगाकर पाकिस्तान के स्कोर को दो सौ के पार पहुंचाया।
कप्तान बाबर आजम के आउट होने के बाद मैदान में उतरे मोहम्मद रिजवान शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 58 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। साथ ही रिजवान और शफीक के बीच तीसरे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी निभाई।
पहले इमाम उल हक और फिर कप्तान बाबर को सस्ते में गंवाने के बाद अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने टीम की पारी संभालते हुए 11वें ओवर में पचास के पार पहुंचाया।