India vs England Live Updates: कप्तान रोहित के बाद शमी और बुमराह ने दिखाया दम, इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम ने लगाया जीत का छक्का

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-29 08:07 GMT
Live Updates - Page 3
2023-10-29 09:07 GMT

शून्य पर पवेलियन लौटे विराट कोहली

इस पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार फॉर्म में नजर आ रहे विराट कोहली इस मुकाबले में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इनफॉर्म विराट कोहली को डेविड विली ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। अपना चौथा वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे विराट कोहली अपनी बार डक पर आउट हुए हैं। इस समय भारत का स्कोर 7 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 28 रन है।

2023-10-29 08:53 GMT

सस्ते में पवेलियन लौटे शुभमन गिल

शुरुआती दो ओवरों में धीमी शुरुआत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने डेविड विली के दूसरे ओवर में दो छक्के और एक चौके की मदद से 18 रन बटोरे। लेकिन अगले ओवर में क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाते हुए शुभमन गिल को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। शुभमन गिल 13 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारत का स्कोर 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 26 रन है।

2023-10-29 08:10 GMT

दोनों टीमों का प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशिद, मार्क वुड।

Tags:    

Similar News