India vs England Live Updates: कप्तान रोहित के बाद शमी और बुमराह ने दिखाया दम, इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम ने लगाया जीत का छक्का
- सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी भारतीय टीम
- नॉक-आउट राउंड की दौड़ में बने रहना चाहेगी इंग्लिश टीम
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 100 रनों के बड़े अंतर से मात देकर लगातार छठवें मुकाबले में जीत हासिल की। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया है। जबकि डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के लिए इस टूर्नामेंट का सफर समाप्त हो गया। भारत की इस धमाकेदार जीत में कप्तान रोहित शर्मा (87 रन) और मोहम्मद शमी (4 विकेट)-जसप्रीत बुमराह (3 विकेट) की जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई।
लखनऊ के मुश्किल मैदान पर भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (87 रन), सूर्यकुमार यादव (49 रन) और केएल राहुल (39 रन) की शानदार पारियों के दम पर निर्धारित पचास ओवरों में 229 रनों का चुनौतीपूर्ण टोटल हासिल किया। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सर्विधिक तीन विकेट हासिल किए। लेकिन गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से पानी फेर दिया और भारतीय गेंदबाजों के सामने कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज टिकने की हिम्मत नहीं कर सका। अंत में इंग्लैंड की पूरी टीम 34.5 ओवर में 129 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट हासिल किए।
नई गेंद से धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करने के बाद मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने पुरानी गेंद से भी धारदार गेंदबाजी करते हुए एक के बाद एक ओवर में अंतिम दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम को बड़ी जीत दिलाई। मोहम्मद शमी ने आदिल रशिद (13 रन) और जसप्रीत बुमराह ने मार्क वुड (0 रन) को बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
मोईन अली के पवेलियन लौटने के बाद मैदान पर उतरे क्रिस वोक्स ने लियम लिविंगस्टोन के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन रवींद्र जडेजा ने क्रिस वोक्स को केएल राहुल के हाथों स्टंप कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि अगले ओवर में कुलदीप यादव ने लियम लिविंगस्टोन को एलबीडब्ल्यू कर इंग्लैंड को आठवां झटका दिया। वोक्स 20 गेंदों में 10 रन और लिविंगस्टोन ने 46 गेंदों में 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 30 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 101 रन है।
अपने पहले स्पेल में स्टोक्स और बेयरस्टो को आउट करने वाले मोहम्मद शमी ने कमबैक स्पेल की पहली ही गेंद पर मोईन अली को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। मोईन अली 31 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 24 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 81 रन है।
अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स को आउट करने वाले मोहम्मद शमी ने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। बेयरस्टो 23 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। पहले पावरप्ले के बाद इंग्लैंड का स्कोर 10 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 40 रन है।
एक के बाद एक डेविड मलान और जो रूट के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे बेन स्टोक्स को मोहम्मद शमी ने लगातार दो ओवर तक परेशान करके रखा और एक शानदार इनस्विंग गेंद पर उन्हें बोल्ड कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। बेन स्टोक्स 10 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 8 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 33 रन है।
सभी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन 47 गेंदों में 49 रनों की पारी खेलने के बाद डेविड विली की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में सूर्या क्रिस वोक्स के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय भारत का स्कोर 47 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 214 रन है।