वणी के प्रदूषण को रोकने उठाए जायेंगे कड़े कदम
- केंद्रीय पर्यावरण एवं वनमंत्री भूपेंद्रसिंह यादव का बयान
- वणी के प्रदूषण को रोकने उठाए जायेंगे कड़े कदम
डिजिटल डेस्क, वणी (यवतमाल). बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। ऐसे विचार केंद्रीय पर्यावरण एवं वनमंत्री भूपेंद्रसिंह यादव ने व्यक्त किए। वे प्रधानमंत्री मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को शहर में आयोजित महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में आए थे। वे स्थानीय शेतकरी मंदिर में आयोजित सभा में वे बोल रहे थे। इस समय उपस्थित मान्यवरों में पूर्व मंत्री संजय कुटे, ओबीसी के पदाधिकारी राजेंद्र डांगे, विधायक बोदकुरवार, रवी बेलुरकर, पूर्व नगराध्यक्ष तारेंद्र बोर्डे, संजय पिंपलशेंडे समेत अन्य उपस्थित थे। इस समय यादव ने वणी में 4 घंटे में कई मान्यवरों से मुलाकात की। इनमें दिनकर पावडे, डा. दामोधर पंत आवारी, बोबडे, अग्रवाल, डा. निमजे का समावेश था। वणी के कोल डिपो के कारण प्रदूषण फैल रहा है जिससे कोल डिपो हटाये जाए ऐसी मांग भाजपा पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर की। उन्होंने बताया कि, कोल माइन्स के कारण वणी के युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं। पर्यावरण की समस्या निवारण करने का आश्वासन उन्होंने दिया। यादव ने बताया कि, सामान्य परिवार के व्यक्तियों को भाजपा का नेतृत्व करने का अवसर मिलनेवाला है। स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाया जाएगा। भाजपा की सत्ता मिलते ही राम मंदिर बनाना, धारा 370 हटाने का फैसला हुआ है। प्रस्तावना बोदकुरवार ने रखी, संचालन बोर्डे तो आभार पिदूरकर ने माना।