रालेगांव: अवैध बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे इंजीनियर को पीटा

  • इंजीनियर को पीटा
  • अवैध बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे थे
  • जिस केबल को काटा उसी से की पिटाई
  • किसान के खिलाफ अपराध दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-17 13:42 GMT

डिजिटल डेस्क, वड़की. रालेगांव। तहसील के ग्राम वड़की में महावितरण में कार्यरत सहायक इंजीनियर को जानकारी मिली कि एक किसान ने अवैध कनेक्शन लेकर कृषिपंप शुरू किया है। बिजली काटने के लिए पहुंचे इंजीनियर को काटे गए केबल से पीटने की घटना घटी है। जिसमें किसान को नामजद किया गया है। यह घटना तहसील के वड़की के पास ग्राम पिंपरी में 15 नवंबर की शाम घटी। पीड़ित इंजीनियर का नाम पवनगीर अनंतगीर गिरी (44) बताया गया है। वे वड़की के सहायक इंजीनियर के रूप में सन 2021 से कार्यरत हैं। उन्हें बिजली कनेक्शन देना, बिजली बील में सुधार करना, लघु दबाव की बिजली वाहिनी तथा उच्च दबाव की बिजली वाहिनी का काम सुचारू चले आदि की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिजली चोरी पकड़ना भी उनके जिम्मे है। बुधवार को वे स्टॉफ के साथ बिजली चोरी पकड़ने के लिए पिंपरी गए थे। उनके साथ कर्मी मुकुंद जाधव, दशरथ ठाकरे, चेतन खंडालकर थे।

एक खेत में से 63 केवीए डीपी से निकली लघु वाहिनी पर 700 फीट लंबा केबल डालकर कृषि पंप के लिए बिजली चोरी की जा रही थी। वह केबल निकालने के लिए चेतन खंडालकर को बताया। वह केबल निकालकर जमा कर रहे थे। तब खेत का मालिक किसान प्रकाश नत्थु देहारकर (31) निवासी पिंपरी वहां पहुंचा और बिजली कनेक्शन का केबल काटने काे लेकर विवाद किया। कर्मचारी के हाथ से केबल छीनकर उसी केबल से इंजीनियर की पिटाई की। जिससे इंजीनियर लहूलुहान हो गया। सहायक अभियंता गिरी ने वड़की थाने में शिकायत देने पर मारपीट करने, सरकारी काम में बाधा डालने, बिजली चोरी करने को लेकर आरोपी प्रकाश देहारकर के खिलाफ भादंवि की धारा 353,332,504 के तहत अपराध दर्ज किया है।


Tags:    

Similar News