शहडोल: शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस शुभारंभ प्लेटफार्म 2 पर मुख्यमंत्री के साथ 30 लोग जाएंगे हरी झंडी दिखाने

रेलवे स्टेशन के बाहर जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम, कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी व रेलवे डीआरएम ने तैयारियों का लिया जायजा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-04 13:26 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल।

शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 अक्टूबर की सुबह 10.30 बजे शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्लेटफार्म क्रमांक एक से दो तक एफओबी से मुख्यमंत्री के साथ लगभग 30 लोग जाएंगे। सुरक्षा कारणों को लेकर पुलिस की तैयारी ऐसी है कि प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर ज्यादा भीड़ नहीं रहे। ट्रेन रवाना होने के बाद मुख्यमंत्री शहडोल रेलवे स्टेशन के बाहर जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर मंगलवार को कमिश्नर राजीव शर्मा, कलेक्टर वंदना वैद्य, एसपी कुमार प्रतीक, रेलवे के बिलासपुर डीआरएम प्रवीण पांडेय शहडोल रेलवे स्टेशन पहुंचे। विभागीय अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियां व सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा की।

शहडोल के नागरिकों की मांग

डीआरएम कार्यालय खोला जाए, ताकि आधारभूत ढांचे में सुधार हो सके।

शहडोल-नागपुर ट्रेन दोनों ही दिशाओं से रात 8 बजे रवाना हो।

शहडोल रेलवे स्टेशन में रैंप, प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाई जाए व शेड का निर्माण हो।

शहडोल से गुजरने वाली ट्रेनों को अनावश्यक रद्द नहीं किया जाए।

Tags:    

Similar News