सिवनी: रात में महिलाओं को नहीं मिला साधन, डायल 100 ने पहुंचाया सुरक्षित घर
- तत्काल केवलारी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
- डायल 100 वाहन से दोनों महिलाओं एवं उनकी बेटियों को लगभग 15 किमी दूर पांजरा गांव स्थित घर तक सुरक्षित पहुंचाया।
डिजिटल डेस्क,सिवनी। छिंदवाड़ा जिले के कपुर्दा से ट्रेन से केवलारी पहुंचीं दो महिलाओं व उनकी बेटियों को स्टेशन से पांजरा गांव जाने के लिए सोमवार की रात कोई साधन नहीं मिला। रात दस बजे महिला की बेटी अंकिता झारिया ने डायल 100 को कॉल कर मदद मांगी।
राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में यह सूचना मिलते ही तत्काल केवलारी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
मौके पर पहुंचकर सैनिक विजेंद्र सिंह, पायलट शंकर देशमुख ने बताया कि दो महिलाएं एवं उनकी दो बेटियां कपुर्दा जिला छिंदवाड़ा से आई हैं। उन्हें रात के समय केवलारी रेलवे स्टेशन से पांजरा गांव जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा।
इसके बाद डायल 100 वाहन से दोनों महिलाओं एवं उनकी बेटियों को लगभग 15 किमी दूर पांजरा गांव स्थित घर तक सुरक्षित पहुंचाया। इस सहायता के लिए परिवार द्वारा डायल-100 सेवा का आभार जताया गया।