- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- आबकारी के सहायक आयुक्त ने मांगी 5...
Seoni News: आबकारी के सहायक आयुक्त ने मांगी 5 लाख की रिश्वत, 3.50 लाख लेेते पकड़ाए एडीईओ, सिवनी के विदेशी मदिरा भाण्डागार में लोकायुक्त की कार्रवाई
- भाण्डागार में लोकायुक्त की कार्रवाई
- सहायक आयुक्त ने मांगी 5 लाख की रिश्वत
- 3.50 लाख लेेते पकड़ाए एडीईओ
Seoni News। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक जिला आबकारी अधिकारी (एडीईओ) पवन झारिया को साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। मंगलवार को सिवनी स्थित विदेशी मदिरा भाण्डागार में की गई इस कार्रवाई से आबकारी अमले में हडकंप मच गई। डीएसपी लोकायुक्त दिलीप झरवड़े के अनुसार खैरा पलारी तिगड्डा, जिला सिवनी निवासी राकेश कुमार साहू पिता स्व. बसंत लाल साहू(57) जिले के तीन सिंडीकेट ग्रुप की 9 दुकानों का ठेका संचालित करता है।
उससे ठेके के सुचारू संचालन के लिए मासिक 5 लाख रुपए की मांग सहायक आयुक्त आबकारी शैलेश कुमार जैन के द्वारा की गई। ठेकेदार साहू की शिकायत पर लोकायुक्त द्वारा इसका सत्यापन कराया गया, जिसमें साढ़े तीन लाख रुपए रिश्वत की मांग कर एडीईओ झारिया को देने को कहा गया।
इसके बाद मंगलवार को पूरी तैयारी के साथ लोकायुक्त की टीम ने एक थैले में भरी पांच-पांच सौ के नोटों की 7 गड्डियां(साढ़े तीन लाख रुपए) बतौर रिश्वत लेते एडीईओ झारिया को पकड़ लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई में डीएसपी दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा एवं 5 अन्य सदस्य शामिल रहे।
Created On :   13 Nov 2024 6:22 PM GMT