Seoni News: सिवनी-छिंदवाड़ा मार्ग की स्थिति काफी खराब, टोल नाके के दोनों ओर खोद दी सडक़

  • वाहनचालकों को हो रही हैं दिक्कतें
  • सिवनी-छिंदवाड़ा मार्ग का निर्माण हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है
  • इस सडक़ को लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-14 10:56 GMT

Seoni News: जिले की सडक़ों की हालत काफी चिंताजनक है। खासकर सिवनी से छिंदवाड़ा, सिवनी से मंडला और एनएच 44 में कई स्थानों पर सडक़ें खराब हैं। सिवनी-छिंदवाड़ा मार्ग की स्थिति काफी खराब है और इसे लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन आदि किए गए हैं।

इस सडक़ के टोल नाके के पास पहले से ही काफी खराब स्थिति हो गई है लेकिन अब नए सिरे से सडक़ बनाने के लिए पूरी सडक़ को लगभग दो किलोमीटर के दायरे में खोद दिया गया है। जिससे वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि सडक़ को एक ओर से खोदा जाना चाहिए था।

हर ओर गड्ढे ही गड्ढे

सिवनी-छिंदवाड़ा मार्ग का निर्माण हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है और सडक़ सिवनी से लेकर चौरई तक काफी खराब हो चुकी है। सडक़ों पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। लखनवाड़ा पुलिस के अनुसार इस खराब सडक़ के कारण हाल के दिनों में वाहन दुर्घटनाओं की संख्या काफी बढ़ गई है। सडक़ में गड्ढों के कारण वाहन चालकों को लहरा कर बमुश्किल निकलना होता है।

टोल के पास काफी खराब

इस सडक़ से सिवनी से होकर नागपुर, भोपाल, इंदौर आदि शहरों की ओर जाने वाले वाहन गुजरते हैं जिनसे प्रतिदिन टोल वसूला जाता है। मनमाना टोल देने के बावजूद वाहनचालक हलाकान होने को मजबूर हैं। लगातार समाचारों के प्रकाशन और विरोध के बाद अब टोल के दोनों ओर सडक को नए सिरे से बनाने की शुरुआत की जा रही है लेकिन इसके लिए पूरी सडक़ को खोद दिया गया है। जिससे वाहन चालकों के लिए परेशानी बढ़ गई है। न सिर्फ गड्ढे बल्कि धूल आदि भी लोगों को बीमार कर रही है।

लगाए थे बेशरम भी

इस सडक़ को लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। लगातार हो रहे हादसों के चलते कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टोल नाके के पास जाकर बेसरम का रोपण भी किया था। इसके अलावा समय-समय पर विभिन्न मंचों के माध्यम से लोगों ने अपना विरोध प्रगट किया।

एक ओर से खोदनी थी सडक़

वाहन चालकों का कहना है कि पूरी सडक़ को एक ही बार में खोद देना उचित नहीं है। बल्कि सडक़ को एक ओर से खोदना था। जब एक हिस्सा बन जाता तो दूसरी ओर से सडक़ बनाई जानी थी। अब जबकि सडक़ खोदी जा चुकी है तो वाहन चालकों कीमांग है कि काम को शीघ्रता से पूरा किया जाए। इसके साथ ही सडक़ की गुणवत्ता का सतत निरीक्षण किया जाए जिससे लंबे समय तक राहत मिल सके।

Tags:    

Similar News