Seoni News: शिक्षकों की प्रताड़ना से तंग आकर छात्र ने अपने घर पर पीया जहर, गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती
- घर पर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की
- पुलिस ने छात्र के बयान के आधार पर शुरू की जांच
- फाइन देने के लिए अब्दुल को परेशान किया गया था
Seoni News: शिक्षकों की प्रताडऩा से तंग आकर एक छात्र ने अपने घर पर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। गंभीर अवस्था में छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कोतवाली थाना अंतर्गत घसियारी मोहल्ले में मंगलवार को हुई। पुलिस ने छात्र के बयान के आधार पर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
ये है घटना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मिस्बाह पब्लिक स्कूल का कक्षा आठवीं का छात्र अब्दुल वाहिद (14) ने मंगलवार को घर पर रखा कीटनाशक का सेवन कर लिया। उसकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस को दिए बयान में छात्र ने बताया कि स्कूल के शिक्षक हबीब, बिलाल, हमीद और फायजा उसे पिछले एक माह से मानसिक रूप से प्रताडि़त करते आ रहे हैं। इसी वजह से उसने खुदकुशी जैसा घातक कदम उठाने की कोशिश की।
फाइन नहीं देने पर दी थी टीसी
कोतवाली टीआई सतीश तिवारी ने बताया कि जांच में पता लगा है कि एक माह पहले स्कूल में दो छात्रों का विवाद हुआ था। इस पर स्कूल प्रबंधन ने दोनों पर 600-600 रुपए फाइन किया था। एक छात्र ने फाइन जमा कर दिया था जबकि अब्दुल ने फाइन जमा नहीं किया तो स्कूल प्रबंधन ने टीसी जारी कर दी। पहले तो फाइन देने के लिए अब्दुल को परेशान किया गया था।