Seoni News: जिले की 52 लोकेशन की आवासीय व व्यवसायिक दरों में की गई वृद्धि, जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
- जिले की 52 लोकेशन की आवासीय व व्यवसायिक दरों में की गई वृद्धि
- जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
Seoni News: कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में उप जिला मूल्यांकन समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की शेष अवधि के लिए अचल संपत्ति के बाजार मूल्य की अनंतिम दरों तथा प्रस्तावित बढोत्तरी पर चर्चा कर दरों का अनुमोदन किया गया। बैठक में जिले में चिन्हांकित 2400 लोकेशन में से 52 लोकेशन के मूल्य में वृद्धि किए जाने को अनुमोदित किया गया है। इसमें सिवनी तहसील की कुल 547 लोकेशन में से 22 लोकेशन की आवासीय एवं व्यवसायिक भूखंडों पर औसतन 36 प्रतिशत एवं कृषि भूमि में 39 प्रतिशत की प्रस्तावित वृद्धि को अनुमोदित किया गया है।
इसी तरह लखनादौन की 524 में 06 लोकेशन की आवासीय एवं व्यवसायिक भूखंडों पर औसतन 32 प्रतिशत एवं कृषि भूमि में 33 प्रतिशत की प्रस्तावित वृद्धि, छपारा की 231 लोकेशन में से कुल 08 लोकेशन की आवासीय एवं व्यवसायिक भूखंडों पर औसतन 47 प्रतिशत एवं कृषि भूमि में 47 प्रतिशत की प्रस्तावित वृद्धि, धनौरा की 139 लोकेशन मे से 01 में आवासीय एवं व्यवसायिक भूखंडों पर औसतन 50 प्रतिशत एवं कृषि भूमि में 50 प्रतिशत, घंसौर की 01 लोकेशन पर 60 प्रतिशत की वृद्धि, केवलारी की 09 लोकेशन पर आवासीय एवं व्यवसायिक भूखंडों पर औसतन 34 प्रतिशत एवं कृषि भूमि में 32 प्रतिशत तथा बरघाट की 05 लोकेशन में आवासीय एवं व्यवसायिक भूखंडों पर औसतन 12 प्रतिशत एवं कृषि भूमि में 15 प्रतिशत की प्रस्तावित वृद्धि को अनुमोदित किया गया है। कलेक्टर संस्कृति जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंजीयन, राजस्व, नगर पालिका, पीडब्ल्यू विभाग के अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।