Seoni News: गांजा जब्ती के मामले में नपे सुनवारा चौकी प्रभारी

  • एसपी ने की कार्रवाई, किया गया सस्पेंड
  • बंडोल थाना के पूर्व प्रभारी राजेश कुमार दुबे को जुए केस किया था लाइन अटैच
  • लापरवाही के चलते सुनवारा चौकी प्रभारी मुकेश उपाध्याय सस्पेंड

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-17 03:52 GMT

Seoni।सिवनी में धनौरा क्षेत्र के सुनवारा गांव में 80 किलो गांजा जब्ती के मामले में एसपी सुनील मेहता ने सुनवारा चौकी प्रभारी मुकेश उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया है। सुनवारा चौकी क्षेत्र में गांजा बिकने और तस्करी की सूचना पर डूंडासिवनी और धनौरा थाने की पुलिस ने कार्रवाई की थी। सुनवारा चौकी प्रभारी की लापरवाही पाए जाने पर उन्हें सस्पेंड किया गया है। एसपी ने इस मामले में और भी जांच की बात कही है।

ये है मामला

12 नवंबर की रात को सुनवारा निवासी सुनील लखेरा के घर के सामने खड़ी कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 5623 से पुलिस ने 80 किलो गांजा जब्त किया था। साथ ही एक ट्रक को भी पकड़ा था जिसके चालक छिंदवाड़ा जिले के न्यूटन निवासी मकबूल खान को गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों की माने तो इस मामले में फरार आरोपी सुनील के भाई को आरोपी नहीं बनाया गया, जबकि वह पूर्व में गांजा के मामले में पकड़ा गया था।

यह दूसरी कार्रवाई

ज्ञात हो कि बंडोल थाना के पूर्व प्रभारी राजेश कुमार दुबे को जुए के मामले में लाइन अटैच किया गया था। बंडोल क्षेत्र में चल रहे जुआ फड़ पर डूंडासिवनी और लखनवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई की थी। दुबे की लापरवाही के कारण उन्हेें एसपी ने लाइन अटैच किया था।

Tags:    

Similar News