सिवनी: खुद की बाइक चोरी हुई तो दोस्त की कर दी पार, गिरफ्तार

  • कोतवाली पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर
  • कोतवाली पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार करने मेें सफलता प्राप्त की है।
  • विवेचना के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज में कपड़ों एवं हुलिए के आधार पर व्यक्ति की पहचान की गई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-28 09:02 GMT

डिजिटल डेस्क,सिवनी। खुद की बाइक चोरी हो गई तो एक शातिर ने अपने दोस्त की बाइक की डुप्लीकेट चाबी बना ली और मौका मिलते ही बाइक पार कर ली। पुलिस ने इस शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली।

क्या है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार करने मेें सफलता प्राप्त की है। रविवार को शिवम बैस निवासी जनता नगर ग्र्राम डोरली छत्तरपुर थाना डूंडासिवनी ने थाना कोतवाली आकर अपनी बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

जिसके बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज में कपड़ों एवं हुलिए के आधार पर व्यक्ति की पहचान की गई।

उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रामकृष्ण पिता रामनाथ ठाकुर (22) निवासी मुत्तिया थाना छपारा से उक्त मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 09 वीजी 0318 को दुर्गा चौक कृष्ण मंदिर के पास से चुराना बताया। उसने बाइक को नगझर बायपास और सेन्टर पाइंट के पास खंडहर मेंं छिपाना बताया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक सतीश तिवारी, प्रआर तिलकराम धुर्वे, आरक्षकनितेश राजपूत, प्रतीक बघेल, इरफान खान आदि शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी की अपनी बाइक चोरी हो गई थी।

जिसके बाद से वह परेशान था। इस दौरान उसने अपने दोस्त की बाइक राइड के लिए ली और उसकी डुप्लीकेट चाबी बनवा ली थी। मौका मिलते ही उसने बाइक पार कर दी।

Tags:    

Similar News