सिवनी: उधारी मांगी तो पिता-पुत्र ने तोड़ा पैर, दो हजार रुपए के विवाद में हुई घटना

  • उधारी मांगी तो पिता-पुत्र ने तोड़ा पैर
  • दो हजार रुपए के विवाद में हुई घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-27 05:16 GMT

डिजिटल डेस्क, सिवनी। एक युवक को दो हजार रुपए की उधारी मांगना इतना महंगा पड़ गया कि दो लोगों ने मिलकर उसका पैर तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छपारा पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना छपारा थाना के सिमरिया गांव में हुई।

यह भी पढ़े -कमिश्नर ने देखा राजस्व रिकार्ड, बोले ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग के कोई भी प्रकरण न रहें पेंडिंग

ये है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ सिमरिया निवासी रामचरण यादव ने गांव के ही रहने वाले भुरु उर्फ धनराज उईके को करीब आठ माह पहले दो हजार रुपए में बछड़ा बेचा था। भुरु रामचरण को पैसे नहीं दे रहा था। गुरुवार की रात को भुरु अपने पिता मनेशा उईके के साथ घर के सामने खड़ा था। तभी उसने अपने उधारी के पैसे भुरु से मांगे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया जहां मनेशा और भुरु ने मारपीट कर दी। इस घटना में राचरण का दांया पैर बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा २९६,११५(२),३५१(२),३(५) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े -बाघ के हमले में चरवाहे की मौत, खवासा के रमली गांव के पास हुई घटना

Tags:    

Similar News