सिवनी: सागौन से भरा ट्रक जब्त,आरोपी फरार, तस्करी के पहले ही पकड़ा गया ट्रक
- सागौन से भरा ट्रक जब्त,आरोपी फरार
- तस्करी के पहले ही पकड़ा गया ट्रक
डिजिटल डेस्क, सिवनी। वन विभाग की टीम ने गोपालगंज के पास बम्हनी गांव में शुक्रवार की देर रात सागौन से भरा ट्रक जब्त किया है। हालांकि मौके से आरोपी फरार हो गए। सिवनी परिक्षेत्र अधिकारी ब्रजेश पाण्डेय ने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि बम्हनी गांव के पास सागौन की तस्करी की जा रही है। मौके पर जब टीम पहुंची तो आरोपी ट्रक छोडक़र भाग गए। ट्रक क्रमांक एमएच ४० बीएल २८३० में करीब चार लाख की सागौन भरी थी। जांच में पता लगा कि आसपास से ही पेड़ों का काटा गया है। ट्रक नंबर के आधार पर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी वन विभाग की टीम ने सागौन के पड़ों काटने के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि लकड़ी सरगना बड़े स्तर पर पेड़ों की कटाई का काम करवा रहे हैं। सिवनी से सागौन नागपुर सप्लाई की जाती है। पूर्व में भी ऐसे प्रकरण सामने आ चुके हैं।