सिवनी: धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ निकली ‘भोले’ की बारात देखने उमड़ा शहर

  • धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ निकली ‘भोले’ की बारात देखने उमड़ा शहर
  • नृत्य करती टोलियों ने किया आकर्षित, झांकियों ने लुभाया, पार्वती संग भगवान शंकर का हुआ विवाह

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-09 07:48 GMT

डिजिटल डेस्क, सिवनी। जिले भर में महाशिवरात्रि भारी उत्साह व धूमधाम से मनाई गई। शिव मंदिरों में दिन भर शिव भक्तों का मजमा लगा रहा। जगह-जगह विविध आयोजन हुए। भण्डारा परसाद का वितरण किया गया। कई स्थानों पर मेले भी भरे। जिला मुख्यालय में शुक्रवार की रात ऐतिहासिक मठ मंदिर से हर साल की तरह भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली गई। बारात देखने पूरा शहर उमड़ पड़ा। गाजे-बाजे के साथ भूत-प्रेतों का रूप धारण किए भक्तों के साथ निकली बारात में झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। गाजे-बाजे व डीजे की धुन के बीच सैकड़ों युवक-युवतियां नृत्य करते चल रहे थे। भगवान भोले की बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया। मठ मंदिर से निकली बारात दुर्गा चौक, गिरजाकुंड, नेहरू रोड, नगर पालिका चौक, शंकर मढिय़ा, महावीर मढिय़ा, छिंदवाड़ा चौक, गणेश मंदिर होते हुए देर रात वापस मठ मंदिर पहुंची, जहां भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती का प्रतीकात्मक विवाह विधि विधान से कराया गया।

यह भी पढ़े -कल्दा पहाड में खिलाडियों के लिए स्टेडियम की दरकार, खेल प्रतिभाओं को आगे बढने का मिलेगा मौका

Tags:    

Similar News