रैकी कर सूने मकान में की चोरी: गोटेगांव से आए थे आरोपी, एक गिरफ्तार
- पुलिस ने जांच पड़ताल की तो आरोपी का सुराग हाथ लगा
- अलग-अलग थानोंं में कई मामले दर्ज हैं
डिजिटल डेस्क,सिवनी। धूमा पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी फरार हैं। आरोपी नरसिंहपुर जिले गोटेगांव का रहने वाला शातिर चोर निकला।
ज्ञात हो कि 19 जुलाई को साइकॉलोनी मोहगांव निवासी राजकुमार रजक के सूने मकान में चोरी हुई थी। चोरों ने सोने चांदी के जेवर और करीब 25 हजार नकदी की चोरी कर फरार हो गए थे। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो आरोपी का सुराग हाथ लगा। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूली। उसके पास से सोने चांदी के जेवर भी जब्त किए है।
पहले की थी रैकी
धूमा थाना प्रभारी सतीश उईके ने बताया कि गोटेगांव के नूरी मोहल्ला निवासी सद्दाम उर्फ इमरान पिता अनवर अली (30) को गिरफ्तार किया गया। वह अपने तीन साथियों के साथ कार में धूमा आया था।
इसके बाद सूना मकान पाकर चोरी कर फरार हो गए थे। आरोपी सद्दाम पहले टीन की पेटियां बनाने का काम करता था। बाद पैसे कमाने की लालच में वह चोरियां करने लगा। उसके अलग-अलग थानोंं में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई में धूमा थाना प्रभारी सतीश उईके के अलावा एएसआइ सौरभ शर्मा, आरक्षक अरूण पटेल, रवि यादव, सतीश ठाकुर, जितेंद्र सोनी, नेकसिंह उईके, सायबर टीम से एएसआई देवेंद्र जायसवाल और आरक्षक अजय बघेल शामिल रहे।