सिवनी: बाघ के हमले में चरवाहे की मौत, खवासा के रमली गांव के पास हुई घटना

  • बाघ के हमले में चरवाहे की मौत
  • खवासा के रमली गांव के पास हुई घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-27 05:04 GMT

डिजिटल डेस्क, कुरई/ सिवनी। खवासा वन परिक्षेत्र के रमली गांव के पास शुक्रवार को बाघ के हमले में एक चरवाहे की मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और शव को पीएम के लिए भेज दिया है। परिक्षेत्र अधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह खारीटोला निवासी गोवर्धन पटले (५७) मवेशियों को लेकर जंगल गया था। शाम करीब चार बजे सभी मवेशी जंगल से वापस आ गए ,लेकिन उसमें से एक बैल घायल स्थिति में दिखा। वहीं गोवर्धन नहीं आने पर उसके भतीजे ने वन विभाग को सूचना दी। जंगल में काफी तलाश की गई। करीब एक घंटे बाद गोवर्धन का शव कक्ष क्रमांक ३५४ में झाडिय़ों के पास खून से लथपथ मिला। जांच में पाया गया कि बाघ के हमले में उसकी मौत हुई है। मौके पर परिजन को तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। मुआवजा प्रकरण तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ से हरियाणा ले जा रहे थे मवेशी, मवेशियों से भरी पिकअप जब्त, दो धराएं

पहले से है बाघ का मूवमेंट

बताया जा रहा है कि जिस जगह यह घटना हुई है वहां आसपास बाघ का मूवमेंट पहले से बना हुआ है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है। उन्होंने वन विभाग से बाघ को पकडक़र बाहर छोडऩे की मांग की है। फिलहान वन विभाग ग्रामीणों को अकेले जंगल और खेत न जाने की सलाह दे रहा है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी बाघ के हमले हो चुके हैं।

यह भी पढ़े -सरकारी अनाज के परिवहन में ताक पर नियम, ट्रक ओवरलोड कर 35 टन गेहूं भेजा गया वारासिवनी

Tags:    

Similar News