सिवनी: सिवनी पुलिस ने पकड़ी 5 लाख की देशी शराब बोली- पकड़ा गया आरोपी कांग्रेस से जुड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-17 07:06 GMT

डिजिटल डेस्क, सिवनी। आज शुक्रवार को होने वाले मतदान के चलते बुधवार शाम से प्रदेश भर में शराब दुकान बंद होने के करीब 8 घंटे बाद कोतवाली पुलिस ने 5 लाख रुपये की देशी शराब जब्त की है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी कांग्रेस से जुड़ा है। हासिल जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार-गुरूवार दरमियानी रात रानी दुर्गावती वार्ड में एक कच्चे मकान से देसी शराब से भरी १५३ पेटी जब्त कीं। जब्त शराब की कीमत पांच लाख रुपये है। कोतवाली टीआई सतीश तिवारी ने बताया कि शराब जब्ती के दौरान मौके से इसी वार्ड के रहने वाले अरविंद साहू को भी पकड़ा है। टीआई के मुताबिक आरोपी कांग्रेस से जुड़ा है। उन्होंने आशंका जताई है कि जिस तरह से जब्त शराब को अलग-अलग पैकेट्स में भर कर रखा गया था, बहुत संभव है चुनाव में बांटने के लिए ही रखी गई थी। इधर शराब जब्ती तथा आरोपी को हिरासत में लिए जाने के 18 घटे बाद भी पुलिस की इस मामले में न तो पड़ताल आगे बढ़ सकी, न ही हिरासत मेंलिए गए आरोपी से ही वह कुछ उगलवा सकी। टीआई के मुताबिक जांच-पड़ताल बाद ही यह साफ हो पाएगा कि शराब किसकी थी।

Tags:    

Similar News