Seoni News: आज होगी 34 पदों के लिए काउंसलिंग

  • अतिशेष शिक्षकों को भेजा जा रहा जरूरत वाले स्कूल
  • सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगा शिक्षकों का मेला
  • कई स्कूलों में तय से अधिक संख्या में शिक्षक पदस्थ हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-24 08:41 GMT

Seoni News:  जिले में अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के लिए विभाग के द्वारा गतिविधियां जारी हैं। पिछले महीने के अंतिम दिनों मेें लगभग सवा दो सौ अतिशेष शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया गया था। इसके बाद भी बड़ी संख्या में शिक्षक शेष रह गए थे।

जिले के तीन विकासखंडों में विभिन्न विद्यालयों में 34 अतिशेष शिक्षकों को जरूरत वाले स्कूलों में भेजने के लिए सोमवार को काउंसलिंग रखी गई थी। जिसके लिए शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंंचे। दिनभर शिक्षकों का मेला डीईओ कार्यालय में लगा रहा। अपरिहार्य कारणों से बाद में काउंसलिंग को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

है व्यापक असमानता

स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल हैं जहां पर एक शिक्षक ही सारी कक्षाओं को देख रहा है। वहीं कई स्कूलों में तय से अधिक संख्या में शिक्षक पदस्थ हैं। इस असमानता को दूर करने के लिए अगस्त माह में दो दिनों तक काउंसलिंग की गई थी।

इस दौरान जमकर हंगामे की स्थिति भी बनी थी। जिसके बाद जबलपुर से अधिकारियों ने आकर काउंसलिंग कराई थी। इसके बाद भी 255 शिक्षक अतिशेष हैं। अब इन शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के लिए विभाग ने प्रक्रिया शुरु की है।

34 के लिए निकाली लिस्ट

शिक्षा विभाग ने सोमवार को काउंसलिंग के लिए ऐसे अतिशेष शिक्षको को जिला शिक्षा कार्यालय बुलाया। सिवनी, केवलारी और बरघाट तहसील के कुल 34 स्कूलों को शिक्षकों के लिए च्वाइस रखी गई थी। बकायदा स्कूलों के नाम और रिक्तियां पटल पर प्रदर्शित किए गए। शिक्षकों को अपनी पसंद बताकर स्थान चयन करना था। विभिन्न तकनीकी दिक्कतों के मद्देनजर काउंसलिंग को दोपहर बाद मंगलवार के लिए स्थगित कर दिया गया।

अक्टूबर में होगा बाकी का निबटारा

जिले में लगभग ढाई सौ शिक्षक अतिशेष हैं। जिसमें से आज 34 की काउंसलिंग कर दिया जाएगा। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी शेष शिक्षकों की अंतिम दिन तक अपडेट सूची लेकर अक्टूबर माह में भोपाल जाएंगे। जहां से इन अतिशेष शिक्षकों को दूसरे जरूरत वाले स्कूलों में भेजा जाएगा। अतिशेष शिक्षकों को दूसरे जिले में भी भेजा जा सकता है।

इनका कहना है,

सोमवार को काउंसलिंग होनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे मंगलवार के लिए स्थगित कर दिया गया है। मंगलवार को 34 पदों के लिए काउंसलिंग की जाएगी। इसके बाद आगे की प्रक्रिया भोपाल से होगी।

एसएस कुमरे, जिला शिक्षा अधिकारी

Tags:    

Similar News