Seoni News: चिरचिरा सचिव पर रेप का केस दर्ज,निलंबित किया, मजदूरी दिलाने के बहाने की थी ज्यादती
- चिरचिरा सचिव पर रेप का केस दर्ज,निलंबित किया
- मजदूरी दिलाने के बहाने की थी ज्यादती
Seoni News: बरघाट जनपद की ग्राम पंचायत चिरचिरा के सचिव सुरेश कुमार बोपचे के एक महिला के साथ आपत्तिजनक वायरल वीडियो के मामले में कार्रवाई हुई है। सचिव के खिलाफ बरघाट पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर लिया है, वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत सीईओ पंवार नवजीवन विजय ने सचिव को निलंबित कर दिया है। फिलहाल आरोपी फरार है। ज्ञात हो कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ग्राम पंचायत चिरचिरा कार्यालय के अंदर सचिव एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आया था।
महिला ने बताई हकीकत
पुलिस ने बताया कि महिला ने इस मामले में अपने बयान में बताया कि ग्राम पंचायत के सचिव सुरेश कुमार बोपचे ने उसको मनरेगा में मजदूरी दिलाने के एवज में उसके साथ ज्यादती की थी। बोपचे ने ही पंचायत कार्यालय में उसे बुलाया था। बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बैश के अनुसार महिला के बयान के आधार पर आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है। उसकी जल्द ही गिरफ्तारी होगी। जानकारी के अनुसार सचिव के निलंबन के बाद ग्राम पंचायत चिरिचिरा में प्रभारी सचिव हेमलता इनवाती को बनाया गया है।