Seoni News: सडक़ पर उतरा साजोसामान, काम ने पकड़ी रफ्तार
- शहर के भीतर से होकर सीलादेही से नगझर बाइपास तक बन रही फोरलेन सडक़ का मामला
- तीन दिन में निर्माण हटाने के नोटिस के बावजूद अब तक एक भी निर्माण नहीं हट पाया है।
- शहर के भीतर बनने वाली फोरलेन सीसी सडक़ की राह में कई पक्के निर्माण अवरोधक बने हुए हैं।
Seoni News: शहर के भीतर से होकर सीलादेही से नगझर तक बनाई जा रही लगभग 13 किलोमीटर लंबी फोरलेन सडक़ के धीमे काम में सोमवार को तेजी नजर आई। सुस्त गति से काम कर रही निर्माण कंपनी ने सडक़ पर मशीनरी उतारकर फिर काम शुरु करा दिया है।
लूघरवाड़ा से नगझर की ओर सोमवार से टू-लेन डामर सडक़ को उखाड़ा जाने लगा है। इसके साथ ही मशीनरी लगाकर लेबल करने का काम भी प्रारंभ हो गया है। सोमवार को ही दैनिक भास्कर ने फोरलेन सडक़ का काम धीमी गति से किए जाने व स्टेशन के पास नागपुर रोड स्थित रेलवे फाटक पर बन रहे रेल ओवरब्रिज के निर्माण से वाहन चालकों को हो रही परेशानी को खबर प्रकाशित कर सामने लाया था। बताया गया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर निर्माण कंपनी हरकत में आई और मशीनरी आदि लगाकर काम शुरु कराया गया।
109 करोड़ का है प्रोजेक्ट
नेशनल हाइवे फोरलेन सडक़ शहर के बाहर से निकाले जाने के बाद एनएचएआई ने शहर के भीतर से गुजरी नगझर से सीलादेही तक की टू-लेन सडक़ को पीडब्ल्यूडी के हेण्डओवर कर दिया था। पीडब्ल्यूडी सडक़ का मेंटेनेंस ठीक तरह से नहीं कर पा रही थी।
वहीं नगर पालिका क्षेत्र में ज्यारतनाका से कृषि विज्ञान केन्द्र तक नगर पालिका ने वर्ष 2015 में फोरलेन मॉडल रोड बना दी थी। पूर्व सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने प्रयास कर शहर के भीतर से गुजरे इस पुराने नेशनल हाईवे को फोरलेन बनाने व नागपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रेल ओवरब्रिज बनाने के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री से 126 करोड़ रुपए की मंजूरी दिलाई थी। हालांकि इसका टेण्डर बिलो दर पर लगभग 109 करोड़ रुपए में स्वीकृत हुआ और एमपीआरडीसी इस सडक़ व रेल ओवरब्रिज का निर्माण करा रहा है।
शहर के भीतर सीसी, शेष डामर रोड
नगझर स्थित जबलपुर नेशनल हाईवे बाइपास से ज्यारतनाका तक तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के आगे से सीलादेही स्थित नागपुर नेशनल हाईवे बाइपास तक फोरलेन डामर सडक़ का निर्माण किया जाना है। वहीं ज्यारतनाका से कृषि विज्ञान केन्द्र के आगे तक शहर के भीतरी हिस्से में सीसी सडक़ का निर्माण किया जाएगा। नगझर से सीलादेही तक पूरी सडक़ रोड डिवाइडर से दोनों ओर 7-7 मीटर चौड़ी होगी। सडक़ पर आकर्षक लाइटिंग व दोनों ओर ड्रेनेज सिस्टम भी बनाया जाना है।
पक्के निर्माण हैं अवरोधक
शहर के भीतर बनने वाली फोरलेन सीसी सडक़ की राह में कई पक्के निर्माण अवरोधक बने हुए हैं। हालांकि नगर पालिका कई माह पूर्व ऐसे एक दर्जन से ज्यादा निर्माणकर्ताओं को नोटिस देकर अपने निर्माण हटाने के निर्देश भी दे चुकी है। तीन दिन में निर्माण हटाने के नोटिस के बावजूद अब तक एक भी निर्माण नहीं हट पाया है। नगर पालिका भी नोटिस जारी कर भूल गई है। शहर के भीतर पेड़ों की कटाई का काम भी नहीं हुआ है। वहीं पोल व ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का काम भी मंथर गति से हो रहा है।
इनका कहना है
फोरलेन सडक़ व रेल ओवरब्रिज के काम में तेजी लाने के लिए निर्माण कंपनी को कहा गया है। अब बारिश का क्रम भी थम चुका है।
- आशीष पटेल, जीएम, एमपीआरडीसी