Seoni News: ड्यूटी से नदारद मिले 21 डॉक्टरों का रूकवा दिया वेतन, जिला अस्पताल का मामला, कलेक्टर ने एसडीएम से कराया था औचक निरीक्षण

  • ड्यूटी से नदारद मिले 21 डॉक्टरों का रूकवा दिया वेतन
  • जिला अस्पताल का मामला
  • कलेक्टर ने एसडीएम से कराया था औचक निरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-30 05:21 GMT

Seoni News: जिला अस्पताल के डॉक्टरों सहित अन्य स्टाफ के सुबह 9 बजे निर्धारित ड्यूटी समय पर न आने की लगातार मिल रहीं शिकायतों के बाद एसडीएम मेघा शर्मा से कराए गए औचक निरीक्षण में नदारद मिले डॉक्टरों का वेतन रोक दिया गया है। कलेक्टर संस्कृति जैन के निर्देश पर यह कार्रवाई अस्पताल प्रशासन द्वारा की गई है। जिन डॉक्टरों का वेतन रोका गया है, उनकी संख्या 21 बताई जा रही है। हालांकि जिला अस्पताल के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक/ सिविल सर्जन डॉ. विनोद नावकर यह भी जांच करा रहे हैं कि जिन डॉक्टरों का वेतन रोका गया है, उनमें से कोई एसडीएम के निरीक्षण के समय अपने कार्य स्थल की बजाय वार्ड, ओटी अथवा जिला अस्पताल में अन्य जगह तो मौजूद नहीं थे। फिलहाल जिन डॉक्टरों डॉ. अभय सोनी, डॉ. हर्षलता धुर्वे, डॉ. प्रवीण चंद्रवंशी, डॉ. ऋषिकेश बकोड़े, डॉ. मनोज किंकर, डॉ. खेमकरण साहू, डॉ. शिल्पा सहलाम, डॉ. श्रीकांत शर्मा, डॉ. अपूर्वा फुलवरे, डॉ. अजय उपाध्याय, डॉ. अंकिता कहार, डॉ. पर्णिका सिंह, डॉ. करिश्मा नहाटा, डॉ. पारस पटेरिया आदि बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े -किलकिला कुंड में मिला नवजात का शव

कलेक्टर को भेजी थीं फोटो

सिवनी एसडीएम मेघा शर्मा 19 सितंबर की सुबह औचक तरीके से जिला अस्पताल पहुंची थीं। ओपीडी में तैनात चिकित्सक नदारद थे। चिकित्सकों के अन्य कक्ष भी बंद पाए गए। सुबह 9 बजे तक न ही रजिस्ट्रेशन कक्ष / ओपीडी एवं भर्ती पर्ची काउंटर खुला था और न ही दवा वितरण कक्ष में कोई मौजूद था। एसडीएम ने सभी स्थानों की फोटो खींचकर कलेक्टर को भेजी थीं, जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से लिया। उनके द्वारा नदारद मिले डॉक्टरों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया।

यह भी पढ़े -केस में राजीनामा करने से इंकार करने पर पति ने की मारपीट

Tags:    

Similar News