Seoni News: एक सप्ताह बाद पीडि़त को लाए अस्पताल, मौत

  • झाडफ़ूंक से नहीं मिला आराम तो किया डॉक्टरों का रुख
  • जिला अस्पताल लेकर आए जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
  • परिजन बजाए अस्पताल लाने के आसपास ही झाडफ़ूंक कराते रहे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-24 10:48 GMT

Seoni News: जिले में हर साल सर्प दंश की घटनाओं मेें एक सैकड़ा लोगों की मौत हो जाती है। जागरूकता की कमी के कारण लोग पहले पीडि़त को झाडफ़ूंक करने वालों के पास लेकर जाते हैं। तबीयत बिगडऩे के बाद परिजन पीडि़त को लेकर अस्पताल पहुंचते हैं लेकिन तबतक देर हो चुकी होती है।

ताजा मामला छपारा का है जहां सप्ताह भर इधर-उधर उपचार कराने के बाद पीडि़त महिला को लेकर अस्पताल आया गया लेकिन देर हो चुकी थी। मामला छपारा के रामगढ़ गांव का है जहां की रहने वाली राममनी पति रामभरोस (45) को एक सप्ताह पहले 16 सितंबर को जहरीले सर्प ने डस दिया था।

जिसके बाद परिजन बजाए अस्पताल लाने के आसपास ही झाडफ़ूंक कराते रहे। एक सप्ताह तक हालत मेें किसी तरह का सुधार न होते देख परिजन सोमवार को महिला को लेकर जिला अस्पताल लेकर आए जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

Tags:    

Similar News