सिवनी: मॉडिफाइड साइलेंसरों पर चलाया रोलर
- तेज आवाज में बजने वाले साइलेंसर निकलवाए थे
- साइलेंसरों से पटाखे फूटने जैसी आवाज होने से लोगों को दिक्कतें हो रही थी।
- यातायात पुलिस ने 24 और कोतवाली पुलिस ने 10 वाहनों के साइलेंसर निकाले थे।
डिजिटल डेस्क,सिवनी। दो पहिया वाहन में तेज आवाज में बजने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर निकालने के बाद पुलिस ने उन पर रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में 34 साइलेंसरों पर रोलर चलाया गया।
चार माह के दौरान यातायात पुलिस ने 24 और कोतवाली पुलिस ने 10 वाहनों के साइलेंसर निकाले थे। साथ ही वाहन चालकों पर पर चालानी कार्रवाई की थी। शहर मे तेज आवाज में मॉडिफाइड साइलेंसर को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी।
यहां तक की साइलेंसरों से पटाखे फूटने जैसी आवाज होने से लोगों को दिक्कतें हो रही थी। इससे किसी भी प्रकार की घटना की भी आशंका बनी थी। हालांकि अभी भी कुछ वाहनों में ऐसे साइलेंसर लगे हुए हैं।
साइलेंसर पर रोलर चलाकर नष्ट करने की कार्रवाई में एसडीओपी पूजा पाण्डेय, कोतवाली टीआई सतीश तिवारी,यातायात थाना प्रभारी विजय बघेल के अलावा अन्य स्टाफ मौजूद रहा।