सिवनी: रेत-गिट्टी भरे डंपर-हाईवा की ताबड़तोड़ जांच,14 पहुंचे थाना

  • रेत-गिट्टी भरे डंपर-हाईवा की ताबड़तोड़ जांच,14 पहुंचे थाना
  • पुराना बायपास पर राजस्व व माइनिंग टीम ने की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-20 04:46 GMT

डिजिटल डेस्क, सिवनी बरघाट व बालाघाट की ओर से आने वाले रेत भरे डंपर-हाईवा की शुक्रवार को ताबड़तोड़ जांच की गई। सिवनी एसडीएम मेघा शर्मा की मौजूदगी में माइनिंग ऑफिसर मोहन सलामे व टीम द्वारा सुबह से दोपहर बाद तक पुराना बायपास पर चलाए गए जांच अभियान में रेत व गिट्टी भरे 14 डंपर व हाईवा पकड़े गए हैं। सभी डंपर व हाईवा डूण्डासिवनी थाना परिसर में खड़े कराए गए हैं। कार्रवाई से हडक़ंप की स्थिति रही। थाना परिसर में खड़े कराए गए वाहनों की रायल्टी व ओवरलोड होने की जांच प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही। अभी यह सामने नहीं आया है कि रेत व गिट्टी भरे किसी वाहन की रायल्टी थी अथवा नहीं, लेकिन थाना परिसर में खड़े कराए गए कई वाहन ओवरलोड होने की जानकारी सूत्र दे रहे हैं। बताया जा रहा कि एक ही बार में रेत-गिट्टी भरे डंपर-हाईवा इतनी संख्या में पकड़े जाने की कार्रवाई बीते कई साल में नहीं हुई है। इस कार्रवाई से माइनिंग विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं और यह भी सामने आ गया है कि जिले में व्यापक स्तर पर धड़ल्ले से रेत-गिट्टी भरे ओवरलोड डंपर व हाईवा दौड़ रहे हैं।

यह भी पढ़े -सिवनी में बदमाशों की फायरिंग में हेड कांस्टेबल की मौत, मुख्यमंत्री ने किया एक करोड़ की श्रद्धा निधि देने का ऐलान (लीड-1)

कलेक्टर के निर्देश पर पहुंचे

जानकारी के अनुसार कलेक्टर क्षितिज सिंघल को सूचना मिली थी कि बरघाट रोड पर पुराना बायपास पर रेत भरे कई डंपर व हाईवा खड़े हैं। इसके बाद उन्होंने एसडीएम मेघा शर्मा को जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम माइनिंग विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुराना बायपास पर मिले रेत भरे कई डंपर-हाईवा के चालकों में जांच से हडक़ंप मच गई। कुछ चालक वाहन छोडक़र मौके से भाग भी गए थे, जिनकी पतासाजी कर बुलाया गया और वाहन थाना भेजे गए। इसके पश्चात दोपहर बाद तक गिट्टी व रेत भरे डंपरों की जांच का सिलसिला जारी रहा।

यह भी पढ़े -अयोध्या भेजे गए 300 क्विंटल चावल, धूमधाम से किया ट्रक को रवाना

ये डंपर-हाईवा पकड़े गए

जिन डंपर-हाईवा को पकडक़र थाना परिसर में खड़ा कराया गया है, उनमें एमपी 22 एच 1315, एमपी 22 जेडसी 6606, एमपी 22 जी 3163, एमएच 40 सीएम 3496, एमपी 22 जेडसी 8196, एमपी 28 जी 2855, एमएच 40 सीएम 3433, एमपी 50 एच 1397, एमपी 22 एच 1329, एमपी 22 एच 2929, एमपी 07 एचबी 6058, एमपी 22 जी 3811, एमपी 22 एच 1450 तथा एमपी 22 एच 1409 शामिल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े -राजस्व महाभियान की कलेक्टर ने की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Tags:    

Similar News