शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 5 तक रद्द: ब्रिज में दरार के चलते रेलवे ने लिया फैसला

  • रीवा-इतवारी बदले रूट से चलेगी
  • ब्रिज की दरार ने अन्य ट्रेनों को भी प्रभावित किया है।
  • बुधवार से आगामी पांच सितंबर तक यह गाड़ी रद्द रहेगी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-28 08:54 GMT

डिजिटल डेस्क,सिवनी। छिंदवाड़ा-इतवारी रेल खण्ड में ब्रिज में आई दरार के चलते रेल संचालन अस्त-व्यस्त हो गया है। छिंदवाड़ा-इतवारी के बीच चलने वाली ट्रेनें जहां रद्द कर दी गई हैं, वहीं ब्रिज की दरार ने अन्य ट्रेनों को भी प्रभावित किया है।

शहडोल-नागपुर-शहडोल के बीच चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11201/11202 को आगामी 5 सितंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है। मंगलवार को शहडोल से नागपुर जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11202 को परिवर्तित मार्ग वाया छिंदवाड़ा-आमला होकर चलाया गया।

बुधवार से आगामी पांच सितंबर तक यह गाड़ी रद्द रहेगी। इसी तरह 27, 29 एवं 30 अगस्त को रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस वाया छिंदवाड़ा-आमला-नागपुर होकर तथा 28,30 एवं 31 अगस्त को इतवारी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11755 इतवारी- रीवा एक्सप्रेस वाया नागपुर- आमला- छिंदवाड़ा के रास्ते चलाई जाएगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेल के नागपुर डिवीजन स्थित सूत्रों के अनुसार ब्रिज में आई दरार के सुधार का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News