सिवनी: ट्रैक्टर पलटने से एक मृत, एक गंभीर, खेत जुताई के लिए जा रहे थे लोग
- पुलिस ने विजय के शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया है।
- हादसे में घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
डिजिटल डेस्क,सिवनी। घंसौर थाना अंतर्गत निधानी गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। घायल को नैनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रवि परते तिघरा से निधानी गांव में खेत जुताई के लिए ट्रैक्टर ले जा रहे थे। उसके साथ विजय सल्लाम (32) भी बैठा था। निधानी गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में विजय की मौत हो गई जबकि रवि घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने विजय के शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
बाइक की टक्कर से वृद्धा की मौत, बेटे के साथ तेरहवीं कार्यक्रम से लौट रही थी
कान्हींवाड़ा थाना अंतर्गत पिपरिया गांव मे शनिवार की रात को बाइक की टक्कर से एक वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कान्हींवाड़ा विजयपानी निवासी कैलाश पटले बाइक से अपनी मां सायजन बाई (80) को लेकर खुर्सीपारकला गांव में त्रयोदशी कार्यक्रम में गया था।
जब दोनों वापस लौट रहे थे तभी बाइक में पेट्रोल खत्म होने पर वह पिपरिया गांव में किसी दुकान से पेट्रोल लेने गया। इस बीच बाइक क्रमांक एमपी 28 एमवाय 6022 के चालक ने सायजन बाई को टक्कर मार दी। हादसे में घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
कीटनाशक से युवती गंभीर
बरघाट के कांचना मंडी क्षेत्र की एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक का सेवन कर लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय युवती ने घर पर रखा कीटनाशक का सेवन कर लिया। उसकी बिगड़ती स्थिति को देख परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर उसका उपचार जारी है।