सिवनी: डेढ़ करोड़ की धान और न ही फरार आरोपियों का पता

  • अधिकारी बोले किसानों को हुआ भुगतान,मामला ताखलाकला समिति का
  • कोर्ट ने आरोपियों को पूर्व में 27 मई तक परिवार का उत्तर देने के लिए हाजिर होने को कहा था।
  • अभी तक 1041 बोरी धान करीब 401 क्विंटल ही जब्त कर पाई है जबकि 85 सौ क्विंटल धान का पता नहीं चला है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-04 10:05 GMT

डिजिटल डेस्क, सिवनी। ताखलाकला समिति में करीब दो करोड़ के धान के घोटाले में अभी भी करीब डेढ़ करोड की धान नहीं मिली है। इतना ही नहीं फरार छह आरोपियों का कोई सुराग हाथ लगा है।

इधर अधिकारियों का कहना है कि किसानों को धान का भुगतान हो चुका है। वहीं फरार आरोपियों की संपत्ति का पता लगाकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि इस वर्ष जनवरी माह में 8936 क्विंटल धान का घोटाला ताखलाकला समिति में आया था। अरी और बरघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच अभी भी जारी है।

मात्र 1041 बोरी धान जब्त

पुलिस ने इस मामले में अभी तक 1041 बोरी धान करीब 401 क्विंटल ही जब्त कर पाई है जबकि 85 सौ क्विंटल धान का पता नहीं चला है। इसके अलावा पुलिस ने तीन ट्रक और एक लाख रुपए नकद जब्त किए हैं।

वहीं आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई है जबकि छह अभी भी फरार हैं। खास बात यह है कि घोटाले को करीब सात माह हो चुके हैं,लेकिन इस पर फरार आरोपियों को तलाशने पुलिस के हाथ खाली हैं।

इनका नहीं सुराग

सेवा सहकारी समिति ताखलाकला में धान घोटाले में धोबीसर्रा निवासी राजेश उर्फ राजकुमार बोपचे, केसला निवासी फरहान खान, गुदमा निवासी रविशंकर बोपचे, बम्होड़ी निवासी पंकज टेंभरे, खुर्सीपारकला निवासी शैलेंद्र राहंगडाले और गोंडेगांव निवासी कमल राहंगडाले फरार हैं।

जबकि कोर्ट ने आरोपियों को पूर्व में 27 मई तक परिवार का उत्तर देने के लिए हाजिर होने को कहा था।

इनका कहना है

अभी छह आरोपी फरार है। आरोपियों की संपत्ति की कुर्की के लिए कार्रवाई की जाएगी।

मोहनीश बैश, थाना प्रभारी, बरघाट

सभी किसानों का भुगतान हो चुका है। अन्य मामले में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है।

विख्यात ङ्क्षहडोलिया, प्रबंधक, नान

Tags:    

Similar News