सिवनी: नगर पालिका ने तहसीलदार को दिया आवेदन, सीमांकन के बाद जारी होंगे नोटिस

  • जमीन में दफन बबरिया नहर का होगा सीमांकन
  • धीरे-धीरे नहर दफन हो गई और उसके ऊपर निर्माण कर लिए गए
  • तालाब से नहर में पानी छोड़ा जाता था और खेतों में सिंचाई की जाती थी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-29 11:41 GMT

डिजिटल डेस्क,सिवनी। तीन दशक पहले तक अस्तित्व में रही जमीन में दफन बबरिया नहर का सीमांकन कराने की तैयारी नगर पालिका ने कर ली है। इसके सीमांकन के लिए नगर पालिका की ओर से तहसीलदार को आवेदन दिया गया है, जिसके बाद राजस्व अमला हरकत में आ गया है।

सीमांकन के बाद अपना अस्तित्व खो चुकी नहर के ऊपर निर्माण करने वालों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ आरके कुर्वेती ने बताया कि सीमांकन कराए जाने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि बबरिया नहर पर कितने अवैध निर्माण किए गए हैं और किन-किन के द्वारा किए गए हैं।

सीमांकन के लिए तहसीलदार नजूल को आवेदन दिया गया है। सीमांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इस संबंध में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

परिषद ने लिया था फैसला

इस महीने 9 जनवरी को नगर पालिका परिषद के साधारण सम्मिलन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि बबरिया तालाब से शहर के सीवी रमन वार्ड तक दशकों पहले बनाई गई नहर के ऊपर किए गए निर्माण चिंहित कर तोड़े जाएंगे।

इस संबंध में कार्रवाई के लिए परिषद द्वारा नगर पालिका सीएमओ को एक माह का समय दिया गया था। उक्त नहर अब अस्तित्व में नहीं है, लेकिन लगभग तीन दशक पहले तक नहर अस्तित्व में थी। तालाब से नहर में पानी छोड़ा जाता था और खेतों में सिंचाई की जाती थी।

धीरे-धीरे नहर दफन हो गई और उसके ऊपर निर्माण कर लिए गए। खेत बिकते गए और आवास आदि का निर्माण होता गया। बताया जाता है कि बबरिया तालाब से बाहुबली चौक के पास तक नहर बनाई गई थी।

यहां भी नहीं हुई कार्रवाई

परिषद की बैठक में शहर में नगर पालिका के स्वामित्व वाली छिंदवाड़ा नाका, कटंगी नाका, बरघाट नाका, नागपुर नाका स्थित भूमि सहित अन्य भूमियों को लीज पर दिए जाने का निर्णय भी लिया गया था। इनमें पुराना स्लाटर हाउस व कांजी हाउस की जमीन भी शामिल थी।

पुराना स्लाटर हाउस व कांजी हाउस की जमीन पर भी अतिक्रमण हैं। यहां के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी अब तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा नहीं की गई है।

गुणा-भाग भी चल रहा

प्रदेश शासन द्वारा नगरीय निकायों से अपनी आय बढ़ाने के प्रयास करने के निर्देश मिलने के बाद सिवनी नगर पालिका परिषद ने अपनी जमीनों को कब्जामुक्त कराने और उन्हें लीज पर देकर आय अर्जित करने का निर्णय लिया है।

हालांकि बबरिया नहर के मामले में कई लोग सक्रिय हो गए हैं, जो इस प्रयास में हैं कि यह मामला ठण्डे बस्ते में चला जाए। इसके लिए जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर गुणा-भाग भी किया जा रहा है कि किसी तरह यह जमीन में दफन हो चुकी नहर की तरह दफन हो जाए। बताया जाता है कि नहर के ऊपर निर्माण कर उसका अस्तित्व मिटाने वालों में कई रसूखदार भी शामिल हैं।

इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान का कहना है कि सीमांकन के लिए आवेदन किया गया है और सीमांकन के बाद नोटिस जारी कर नहर के ऊपर किए गए अवैध निर्माण हटाए जाएंगे।

Tags:    

Similar News