मासिक अपराध समीक्षा बैठक: गुंडे और बदमाशों के खिलाफ चलाओ अभियान, एसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

  • गुंडे और बदमाशों के खिलाफ चलाओ अभियान
  • एसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-18 03:22 GMT

डिजिटल डेस्क, सिवनी। पुलिस कंट्रोल रूम में शनिवार को अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने थाना प्रभारियों को हर हाल में अपराधों पर नकेल कसने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुंडे और बदमाशों के लिए विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जो भी कार्रवाई होगी उसके आंकड़े अगली बैठक में लेकर हाजिर होना होगा। जिले में गुंडे-बदमाशों के खिलाफ अगले एक माह तक सघन अभियान चलाया जाए। उन्होंने आदतन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े -काली पट्टी बांधकर निकाली रैली, नहीं दी स्वास्थ्य सेवाएं, कोलकाता में रेजिडेंस डॉक्टर की हत्या को लेकर विरोध

लंबित अपराधों पर नाराजगी

बैठक में हर थाना वार लंबित अपराधों की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक मेहता ने थाना प्रभारियों से हर अपराध पर जानकारी मांगी। जिन थानों में लंबित अपराध मिले उसको लेकर थाना प्रभारियों पर नाराजगी जाहिर की गई। साथ ही जिन थानों में बेहतर काम पाया गया उन थाना प्रभारियों को पुरस्कृत भी किया गया। पुलिस अधीक्षक ने लंबित अपराध,मर्ग, गुम इंसान का त्वरित निकाल करने के निर्देश दिए। बैठक में एएसपी जीडी शर्मा के अलावा सभी एसडीओपी, थाना और चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -लगातार बढ़ रहे डेंगू के आंकड़े, चिंता में स्वास्थ्य विभाग, जिला अस्पताल में तैयार हुआ स्पेशल वार्ड

Tags:    

Similar News