सिवनी: नपा की अनियमितताओं की नए सिरे से जांच

  • नपा की अनियमितताओं की नए सिरे से जांच

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-31 04:24 GMT

डिजिटल डेस्क, सिवनी। नगर पालिका में हुईं वित्तीय अनियमितताओं व अध्यक्ष शफीक खान पर भ्रष्टाचार के आरोप की जून माह में चार अधिकारियों से जांच कराए जाने के बाद अब नए सिरे से पुन: जांच की जा रही है। इसके लिए चार अधिकारियों की टीम दो दिन तक सिवनी में रहने के बाद मंगलवार को वापस लौट गई। टीम ने यहां आरोपों से जुड़े दस्तावेजों की जांच करने के साथ ही कई दस्तावेज भी अपने साथ ले गई है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव तथा नगरीय विकास एवं आवास विभाग के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा 20 जून को आदेश जारी कर चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था।

यह भी पढ़े -पन्ना के खजरीकुडार में आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो घायल

नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल संभाग के कार्यपालन यंत्री डी आदित्य कुमार (अब सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में गठित समिति में नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल संभाग के कार्यपालन यंत्री सुरेश कुमार डहेरिया, संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास के उप संचालक बीडी भूमरकर व सहायक संचालक गजेन्द्र यादव सदस्य बनाए गए थे। सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने डी आदित्य कुमार को जांच समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर आपत्ति करते हुए उनके स्थान पर किसी अन्य अधिकारी जांच कराए जाने संबंधी पत्र लिखा गया था। सूत्रों के अनुसार इसके चलते अब नए सिरे से जांच कराई जा रही है। जांच समिति के सदस्य तो वही तीनों अधिकारी हैं, लेकिन अध्यक्ष अधीक्षण यंत्री राजीव गोस्वामी को बनाया गया है। चारों अधिकारी सोमवार व मंगलवार को सिवनी में जांच करने के बाद वापस लौट गए हैं। सीएमओ आरके कुर्वेती ने बताया कि जांच टीम अपने साथ कई दस्तावेज भी ले गई है।

यह भी पढ़े -जय स्तंभ पार्क में लगे पीपल के पेड़ की डाल टूटी, पार्क का मुख्य गेट हुआ क्षतिग्रस्त, घंटो बाधित रही बिजली

Tags:    

Similar News