सिवनी: प्रतिबंध में बेच रहे थे मछली, की गई जब्ती की कार्रवाई
- प्रतिबंध में बेच रहे थे मछली
- की गई जब्ती की कार्रवाई
Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-20 04:49 GMT
डिजिटल डेस्क, सिवनी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संस्कृति जैन के आदेशानुसार 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि के लिए जिले में मत्स्याखेट प्रतिबंधित किया है। बंद ऋ तु में किसी भी व्यक्ति द्वारा इन नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उल्लंघनकर्ता को एक वर्ष का सश्रम कारावास या पांच हजार रुपए के जुर्माने अथवा दोनों से दण्डित किए जाने का प्रावधान है। इसी क्रम में शुक्रवार को उप संचालक मत्स्योद्योग द्वारा घंसौर बाजार का निरीक्षण के दौरान मछली विक्रय किया जाना पाए जाने पर लगभग 20 किलो मछली जब्त की है तथा संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित की है।
यह भी पढ़े -नियम विरूद्ध आवंटित हुई थीं सदर कॉम्पलेक्स की 48 दुकानें, दुकानदारों ने अवैध निर्माण किया, हजारों रुपए किराया भी बकाया