सिवनी: शतप्रतिशत मतदान के लिए करें प्रयास, लोकसभा निर्वाचन को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

  • शतप्रतिशत मतदान के लिए करें प्रयास
  • लोकसभा निर्वाचन को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-17 07:42 GMT

डिजिटल डेस्क, सिवनी। लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन कार्यों से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें सौंपे गए निर्वाचन संबंधित कार्यों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुरूप कार्ययोजना बनाकर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शिकायत सेल, एमसीएमसी, कंट्रोल रूम, व्यय निगरानी दल सहित अन्य दलों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कानून व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान, संवेदनशील मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, व्यय निगरानी, शिकायत निवारण, परिवहन व्यवस्था, वाहनों की उपलब्धता, रूट चार्ट, मतदान केन्द्रों तक मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी आदि की समीक्षा कर संबधित नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़े -जमीन में दफन बबरिया नहर के सीमांकन से हड़कंप, राजस्व व नगर पालिका की टीम ने शुरु की नापजोख

संपत्ति विरुपण की करें कार्रवाई

उन्होंने संपति विरूपण कार्रवाई अंतर्गत सीएमओ एवं सर्व संबंधितो को अवैध होर्डिंग्स, बैनर एवं पोस्टर हटाने के निर्देश दिए। इसी तरह आबकारी विभाग, पुलिस विभाग के साथ परिवहन विभाग के अधिकारियों को सतत रूप से अवैध शराब व वाहनों के अवैध पदनाम व हूटर के उपयोग में कार्रवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन कार्यों में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों का उनके निर्वाचन कार्यों के लिए विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

यह भी पढ़े -प्रसव के बाद महिला की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाए डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही के आरोप

शतप्रतिशत मतदान के लिए करें प्रयास

स्वीप गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर द्वारा सभी वर्ग के शतप्रतिशत मतदाताओं को गतिविधियों से जोडऩे निर्देश दिए। उन्होंने विगत विधानसभा निर्वाचन की कार्ययोजना अनुरूप मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सार्वजनिक स्थलों, प्रतिष्ठानों आदि में मतदान करने संबंधी प्रचार-प्रसार के लिए बैनर-पोस्टर तथा शासकीय कार्यालयों, भवनों में दीवार लेखन के साथ साथ शासकीय कार्यालयों के डाक, बिजली बिल आदि में आगामी मतदान दिवस में अनिवार्यत: मतदान की अपील किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं जैसे रैंप, शौचालय, बिजली-पानी आदि की व्यवस्थाओं के साथ-साथ मतदान दिवस में दिव्यांगों एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्वाचन कार्यों की वीडियो ग्रॉफ ी कराए जाने सहित अन्य सौंपे गए कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सभी संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुरूप निर्वाचन कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी राकेश सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर सीएल चनाप सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे तथा अन्य खण्डस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुडे थे।

यह भी पढ़े -रास्ते में वाहन का ईंधन हुआ खत्म, डायल १०० ने समय पर पहुंचाई सहायता

Tags:    

Similar News