सिवनी: शाम को डोली सिवनी, 3.6 रही तीव्रता घरों से निकले लोग, जमीन से पांच किमी नीचे रहा केंद्र

  • शाम को डोली सिवनी, 3.6 रही तीव्रता
  • घरों से निकले लोग, जमीन से पांच किमी नीचे रहा केंद्र

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-14 07:47 GMT

डिजिटल डेस्क, सिवनी ।  बुधवार की शाम आठ बजकर दो मिनट में सिवनी जिला मुख्यालय में 3.6 की तीव्रता का भूकंप का झटके ने लोगों को बेचैन कर दिया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी, भू-विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे रहा। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के बाद सोशल मीडिया और फोन के जरिए लोग एक दूसरे की खैरियत पूछते नजर आए। हालांकि फौरी तौर पर इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। जिले में पिछले तीन-चार सालों से बारिश के बाद भूकंप के छोटे-बड़े झटके आते रहे हैं लेकिन इस बार यह भूकंप काफी दिनों के बाद आया है।

यह भी पढ़े -ट्रक के पीछे घुसी स्कॉर्पियो,तीन घायल मातृधाम के पास हुआ हादसा

Tags:    

Similar News