ग्रामीण महिलाओं और लड़कियों को: करूणामई अमृत जनकल्याण समिति द्वारा किया सेनेटरी पैड का वितरण
- ग्रामीण महिलाओं और लड़कियों को
- करूणामई अमृत जनकल्याण समिति द्वारा किया सेनेटरी पैड का वितरण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। करूणामई अमृत जन कल्याण समिति के कार्यालय में समिति की सचिव श्रीमती करूणा खरे की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई। बैठक में आगामी कार्यक्रम का निर्णय लिया गया। जिसमें स्वच्छता अभियान को लेकर किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरित करना एवं उनको सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने के लिए समझाईश देना है। आज भी ग्रामों में महिलाओं व बच्चियां कपडे का इस्तेमाल करती हैं जिससे कैंसरी जैसी खतरनाक बीमारी की आशंका बढ जाती है।
इससे बचने का उपाय सेनेटरी पैड का उपयोग है यह सेनेटरी पैड वितरित करने के पहले उसका डेमो भी दिखाया जायेगा। जिससे पैड के क्वालिटी का भी लोगों को पता रहेगा। सेनेटरी पैड का वितरण देवेन्द्रनगर तहसील के बिरवाही ग्राम में किया जायेगा। बैठक में समिति के अध्यक्ष आदित्य, सचिव करूणा खरे, समिति उपाध्यक्ष कमलेश बुंदेला, कोषाध्यक्ष अमृता खरे, सदस्य आरती शर्मा, पूजा विदुआ व शोभा वर्मा आदि उपस्थित रहीं।