सिवनी: डीजल चोर ट्रक छोडक़र भागे, पुलिस ने जब्त किया ट्रक,जांच शुरु

  • पुलिस ने जब्त ट्रक का पीछा किया तो आरोरपियों ने मढ़ई डांगनगोंदी के जंगल तरफ ट्रक छोडक़र भाग गए।
  • ट्रक में डीजल से भरी तीन कैन और 10 खाली कैन व पाइप मिले।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-31 08:44 GMT

डिजिटल डेस्क,सिवनी। लखनादौन पुलिस डीजल चोरी के मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने चोरों से ट्रक और करीब 120 लीटर डीजल जब्त किया है। हालांकि आरोपी ट्रक छोडक़र भाग निकले। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे में डीजल चोरी की शिकायत मिल रही थी।

26 अगस्त को गनेशगंज निवासी सोहेल खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके ट्रक से 120 लीटर डीजल चोरी हो गई। फरियादी के बताए अनुसार डीजल चोरी में लिप्त ट्रक की जांच पड़ताल शुुरु की गई थी।

पीछा किया तो ट्रक छोडक़र भागे

लखनादौन थाना प्रभारी केपी धुर्वे ने बताया कि गुरुवार की रात मुखबिर की सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीएच 6129 से डीजल चोर गिरोह सिवनी से लखनादौन की ओर जा रहा है।

पुलिस ने जब्त ट्रक का पीछा किया तो आरोरपियों ने मढ़ई डांगनगोंदी के जंगल तरफ ट्रक छोडक़र भाग गए। ट्रक में डीजल से भरी तीन कैन और 10 खाली कैन व पाइप मिले। पुलिस ने ट्रक के नंबर के आधार पर आरोपियों का पता लगा रही है।

इसी कार्रवाई में निरीक्षक केपी धुर्वे , एएसआई गोविंद पटेल, आरक्षक नवनीत पाण्डेय,धनेश्वर यादव , राजू धुर्वे, ओमप्रकाश धुर्वे, दीपेश मेहरा एवं सैनिक गोपाल उईके शामिल रहे।

Tags:    

Similar News