सिवनी: जाम लगाकर पकड़ा मवेशियों से भरा कंटेनर, दो गिरफ्तार
- हरियाणा से केरल ले जा रहे थे मवेशी
- आरोपियों ने मवेशियों के भोजन के लिए कंटेनर के अंदर ही भूसे से भरे बोरे रखे थे।
- कंटेनर को रात में फिल्टर प्लांट के पास जाम लगाकर पकड़ा गया।
डिजिटल डेस्क,सिवनी। बंडोल पुलिस ने नेशनल हाइवे में मवेशियों से भरा कंटेनर जब्त किया है। मवेशियों को हरियाणा से केरल ले जाया जा रहा था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कंटेनर को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
बंडोल थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि कंटेनर क्रमांक आरजे 09 जीडी 0901 में 53 मवेशियों को भरकर केरल की ओर ले जाया जा रहा है। कंटेनर को रात में फिल्टर प्लांट के पास जाम लगाकर पकड़ा गया।
नूंह से भरे थे मवेशी
पकड़े गए आरोपी हरियाणा नूंह निवासी इरशाद पिता खजरूद्दीन खान (35) और केरल के त्रिशूर जिला निवासी राजी पिता जोसेफ (54) ने बताया कि मवेशियों को नूंह क्षेत्र से लोड किया गया था। आरोपी राजी के ही मवेशी थे जो कि ड्राइवर इरशाद के साथ जा रहा था।
आरोपियों ने मवेशियों के भोजन के लिए कंटेनर के अंदर ही भूसे से भरे बोरे रखे थे। इस कार्रवाई में एएसआई अशोक सेन, प्रधान आरक्षक बालमुकुंद बघेल, आरक्षक नीरज राजपूत और सतेंद्र चंद्रवंशी शामिल रहे।