सिवनी: मतगणना तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा
- नोडल अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- संसाधनों की उपलब्धता के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
- कम्युनिकेशन रूम और मीडिया सेंटर सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
डिजिटल डेस्क,सिवनी। कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने मतगणना के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने नोडल अधिकारीवार सौंपे दायित्वों की प्रगति की जानकारी लेकर अधिकारियों से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
होगी तीन स्तरीय सुरक्षा
कलेक्टर ने मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंधन, मतगणना के लिए कर्मचारी-अधिकारी की नियुक्ति तथा उनके प्रशिक्षण, ईव्हीएम के रूट चार्ट तथा संलग्न कर्मचारियों के प्रशिक्षण की स्थिति, मतगणना उपरांत ईव्हीएम की सीलिंग की व्यवस्था, वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी की व्यवस्था तथा कम्युनिकेशन रूम और मीडिया सेंटर सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
उन्होंने मतगणना स्थल पर मतगणना कर्मियों के लिए नाश्ता, भोजन तथा पेयजल की उपलब्धता के साथ-साथ मेडिकल टीम की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए हैं। इसके अतिरिक्त अग्निशामक, जनरेटर तथा एम्बुलेंस अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी सीएल चिनाप, अपर कलेक्टर सुनीता खण्डायत सहित अन्य सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।